Vaibhav suryavanshi flop show in big matches: बड़े मैच में फुस्सी बम साबित होते हैं वैभव सूर्यवंशी…आंकड़े दे रहे गवाही

Last Updated:December 21, 2025, 19:05 IST
Vaibhav suryavanshi flop show in big matches: वैभव सूर्यवंशी बड़े मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अंडर 19 एशिया कप 2025 में उन्होंने कुल पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने कमजोर टीमों के खिलाफ स्कोर किए जबकि मजबूत टीम जैसे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला. बड़े मैचों में वैभव के फ्लॉप होने से भारत की जीत की उम्मीद धूमिल हो जाती है. क्योंकि किसी भी टीम की हार और जीत में उसके ओपनर अहम भूमिका निभाते हैं.
वैभव सूर्यवंशी बड़े मैचों में लगातार फिसड्डी साबित हो रहे हैं.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. लेकिन इस 14 साल के ओपनर को यह समझना होगा कि उसकी टीम की जीत और हार उसके ऊपर काफी हद तक निर्भर करती है. वैभव ने जब जब टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है, भारतीय टीम अक्सर उसमें विजयी रही है. वैभव लगातार बड़े मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं जो चिंता का विषय है. दुबई में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2025 में वैभव ने कुल पांच मैच खेले. इस दौरान उन्होंने यूएई और मलेशिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ तो बड़े स्कोर बनाए लेकिन जैसे ही उनके सामने श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आई, वहां उनका बल्ला नहीं चला. वैभव मजबूत टीमों के खिलाफ लगातार असफल हो रहे हैं.अंडर 19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. वैभव का लगातार बड़ी टीमों के खिलाफ असफल होना कई सवाल खड़े करता है.
अंडर 19 टीम के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को यह समझना होगा कि बड़े मैचों में उन्हें परफॉर्म करना होगा. बड़े मैचों में उन्हें प्रैशर को हैंडल करना सीखना होगा. उन्हें स्थिति के मुताबिक बैटिंग करनी होगी. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में एक ओर जहां भारतीय टीम के दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए थे जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट भी शामिल था,फिर भी वैभव ने अपनी आक्रामक बैटिंग जारी रखी. वैभव को एक जीवनदान भी मिला जब वो 25 रन पर थे. बावजूद इसके वो नहीं संभले और अपना विकेट गंवाकर चलते बने. उन्होंने एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की लेकिन वह उस बेहतरीन पारी को दोबारा आगे नहीं दोहरा सके.
वैभव सूर्यवंशी बड़े मैचों में लगातार फिसड्डी साबित हो रहे हैं.
सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थीबाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 171 रन की पारी खेली. इस दौरान 95 गेंदों का सामना किया जिसमें भारत ने बड़ा स्कोर बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. इसके बाद लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला. सीनियर टीम की तरह पाकिस्तान की जूनियर टीम की गेंदबाजी भी धारदार है. वैभव उस मुकाबले में छह गेंदों का सामना करने के बाद 5 रन बनाकर आउट हो गए.मलेशिया के खिलाफ फिर वैभव का बल्ला गरजा और उन्होंने हाफ सेंचुरी ठोक दी.
वैभव ने कोच का भी तोड़ा भरोसाभारत का जब सेमीफाइनल में श्रीलंका से सामना हुआ तब वैभव सूर्यवंशी फिर फ्लॉप हुए. वैभव श्रीलंका के खिलाफ 6 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इस मैच को भी भारत ने जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली. फिर फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं तब वैभव के कोच मनीष ओझा को भी यकीन था कि वो बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत दिलाएंगे लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने हड़बड़ी में गड़बड़ी कर दी. वैभव को शुरुआत अच्छी मिल गई थी. वह 6 गेंदों पर 24 रन बना चुके थे लेकिन इसके बाद उन्होंने एक बड़ी गलती की और उनका विकेट गिर गया. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और मुकाबला और ट्रॉफी गंवा बैठी.
अनुभव से सीखेंगे वैभव सूर्यवंशीवैभव सूर्यवंशी को यह समझना होगा कि बड़े मैचों में उन्हें बल्ले का दम दिखाना होगा. जैसे जैसे वैभव मैच खेलते जाएंगे उन्हें अनुभव होता जाएगा और वह और अधिक मैच्योर होते जाएंगे.उम्मीद करनी चाहिए कि वैभव आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सभी बो झूठा साबित करेंगे कि वो सिर्फ छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाना नहीं जानते बल्कि बड़ी टीमों के खिलाफ भी उन्हें रन बनाने आते हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 21, 2025, 18:53 IST
homecricket
बड़े मैच में फुस्सी बम साबित होते हैं वैभव सूर्यवंशी…आंकड़े दे रहे गवाही



