vaibhav suryavanshi form imp in semi सिर्फ वैभव सूर्यवंशी के दमपर कैसे जीतेंगे सेमीफाइनल, टीम के टॉप ऑर्डर फ्लॉप

नई दिल्ली. क्रिकेट एक टीम गेम है और किसी भी बड़े मैच को जीतने के लिए हर खिलाड़ी का योगदान जरूरी हो जाता है. शुक्रवार को जब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके निशाने पर बांग्लादेश होगा पर लक्ष्य पाकिस्तान से भिड़ना और पहले मैच में मिली हार का बदला लेना होगा.
भारत ए को बांग्लादेश ए के खिलाफ राइजिंग स्टार्स एशिया कप सेमीफाइनल में अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि वैभव सूर्यवंशी पर अकेले बोझ नहीं पड़े. इस टी20 टूर्नामेंट में 201 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सूर्यवंशी एक शतक और 45 रन की पारी खेल चुके हैं.
सिर्फ सूर्यवंशी से काम नहीं चलेगा
जितेश शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज हालांकि अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं जिनमे नमन धीर, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा शामिल हैं. वैभव सूर्यवंशी अकेले ऐसे बल्लेबाज है जिनकी खौफ हर विरोधी टीम में देखा गया. भारतीय टीम बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी जिसने अफगानिस्तान ए टीम को 78 रन पर समेट दिया था. इसके अलावा लीग मैच में श्रीलंका ए की मजबूत टीम को आखिरी ओवर तक खेलने पर मजबूर किया. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रिपोन मंडल और हाल ही में सीनियर टी20 टीम में शामिल हुए बायें हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा.
गेंदबाजों का गेम प्लान तैयार है
भारत के गेंदबाजों ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और बायें हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह तीन मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं . बायें हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे और लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन तीन विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया है. दुबे ने ओमान के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था . दुबे ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ मैने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरूआत की थी और मुझे पता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं । मैं ओमान के खिलाफ मिले इस मौके को भुनाना चाहता था . हम इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहते जो यूएई और ओमान के खिलाफ किया था. बांग्लादेश की बल्लेबाजी का दारोमदार सलामी बल्लेबाज हबीबुर रहमान सोहान और कप्तान अबरार अली पर होगा. इन दोनों के विकेट जल्दी लेकर भारत दबाव बनाने की कोशिश करेगा.
भारत ए : जितेश शर्मा (कप्तान ), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार विशाख, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा
बांग्लादेश ए : अकबर अली (कप्तान ) मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, जीशान आलम, आरिफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, महीदुन एंकोन, तूफेल अहमद, मृत्युंजय चौधरी, मेहराब हसन, रिपोन मंडल, अबु हिदार रोनी, मोहम्मद शादिन इस्लाम, जवाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार ।



