Vaibhav Suryavanshi Google 2025 trends: वैभव सूर्यवंशी के नाम का बजा डंका… अभिषेक शर्मा भी छूट गए पीछे, बिहार का लाडला इस मामले में बना नंबर वन

Last Updated:December 05, 2025, 20:59 IST
Vaibhav Suryavanshi Google 2025 trends: वैभव सूर्यवंशी इस साल गूगल सर्च में बतौर भारतीय क्रिकेटर पहले नंबर पर रहे. 14 साल के ओपनर वैभव ने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. इस साल क्रिकेटर्स और क्रिकेट टूर्नामेंट्स ट्रेंड्स में वैभव छाए रहे. विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर रहे.
वैभव सूर्यवंशी गूगल की ओर से जारी किए गए साल 2025 में सबसे ज्यादा ट्रैंड्स किए जाने वाले भारतीय स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने इस साल मैदान पर और मैदान के बाहर छाए रहे.साल 2025 इस 14 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा. बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर वैभव ने आईपीएल, इंडिया ए और एज-ग्रुप क्रिकेट में अपने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गूगल सर्च ट्रेंड्स 2025 में भारतीय क्रिकेटर्स में पहले नंबर पर रहे.पिछले साल 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करके वैभव ने सबका ध्यान खींचा. लेकिन बिहार के इस क्रिकेटर का टॉप पर पहुंचना 2025 में पूरी तरह से परवान चढ़ा.
चौदह साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भारतीय क्रिकेट में शायद सबसे चर्चित युवा बल्लेबाज बन गए हैं. लेफ्ट-हैंड का यह बैट्समैन तब नेशनल लेवल पर आया जब वह टी20 सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष प्लेयर बने. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ 38 बॉल पर 101 रन बनाए. उनकी जबरदस्त इनिंग्स में 11 छक्के और सात चौके शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 35 बॉल पर अपना सैकड़ा पूरा किया. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज और किसी भारतीय का सबसे तेज शतक था. लेकिन 2025 में उनके कारनामे सिर्फ लीग क्रिकेट तक ही सीमित नहीं थे. राइजिंग स्टार्स एशिया कप में इंडिया ए को रिप्रेजेंट करते हुए उन्होंने यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के खिलाफ 32 बॉल पर सेंचुरी बनाई, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे.
वैभव सूर्यवंशी गूगल की ओर से जारी किए गए साल 2025 में सबसे ज्यादा ट्रैंड्स किए जाने वाले भारतीय स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे.
बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी घरेलू मैदान पर भी चमकते रहेबिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी घरेलू मैदान पर भी चमकते रहे. उन्हें 2025-26 रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का वाइस-कैप्टन बनाया गया.वे इस कॉम्पिटिशन के इतिहास में सबसे कम उम्र के वाइस-कैप्टन बने. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार के लिए 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन भी बनाए, जिससे वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
गूगल ट्रेंड्स के ‘ईयर इन सर्च 2025’ वैभव सूर्यवंशी टॉप पर रहेगूगल ट्रेंड्स के ‘ईयर इन सर्च 2025’ के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पर्सनैलिटीज की लिस्ट में टॉप पर रहे.पंजाब किंग्स और दिल्ली को रिप्रेजेंट करने वाले एक और युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे नंबर पर रहे. उनके बाद पंजाब के ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जो आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे.
शेख रशीद के नाम ने चौंकायागुंटूर के 21 साल के शेख रशीद भी गूगल ट्रेंड्स के टॉप पांच में शामिल थे. महिला वर्ल्ड कप विनर जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना टॉप 10 में हैं, जबकि सीनियर बैटर करुण नायर, इंडिया के अंडर 19 कैप्टन और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे, गुजरात के विकेटकीपर-बैटर उर्विल पटेल, और मुंबई और केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर भी लिस्ट में शामिल हैं.
टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी में सभी क्रिकेटर हैं24 साल के प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले आईपीएल सीजन में 17 मैचों में 475 रन बनाए. जबकि 17 साल के आयुष ने इंडिया अंडर 19 की कप्तानी करने से पहले 48 गेंदों में 94 रन बनाकर सबको इम्प्रेस किया. और एक सफल साल में 500 से ज्यादा फर्स्ट-क्लास रन बनाए.टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी में सभी क्रिकेटर हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 05, 2025, 20:57 IST
homecricket
वैभव सूर्यवंशी के नाम का बजा डंका… अभिषेक शर्मा भी छूट गए पीछे



