Vaibhav suryavanshi most sixes asia cup rising stars: 3 मैच में 18 छक्के… वैभव सूर्यवंशी को पाकिस्तानी बल्लेबाज से मिल रही कड़ी टक्कर, अब तक है नॉटआउट

Last Updated:November 19, 2025, 23:08 IST
Vaibhav suryavanshi most sixes asia cup rising stars: वैभव सूर्यवंशी एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.चौदह साल के वैभव को पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत से कड़ी टक्कर मिल रही है. सदाकत भारतीय ओपनर से दो छक्के कम लगाकर दूसरे नंबर पर हैं. वहीं रनों के मामले वैभव पाकिस्तानी बैटर से पीछे हैं.
वैभव सूर्यवंशी 18 छक्के एशिया कप राइजिंग स्टार्स में लगा चुके हैं .
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. भारत के इस युवा ओपनर को टूर्नामेंट में पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत से कड़ी चुनौती मिल रही है. 14 साल के वैभव इस टूर्नामेंट में 144 रन की रिकॉर्ड पारी खेल चुके हैं. इंडिया ए टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. भारत को अंतिम चार का टिकट दिलाने में वैभव का अहम रोल रहा है जिन्होंने बल्ले से खूब धूम मचाई है. वैभव से सेमीफाइनल में भारत को उम्मीदें होंगी जो बड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपने दम पर टीम को फाइनल का टिकट दिला सकते हैं.
बाएं हाथ के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में 3 मैचों में 201 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर यूएई के खिलाफ 144 रन का रहा है. वैभव इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वैभव ने तीन पारियों में सबसे अधिक 18 छक्के जड़ दिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत का नाम है जिन्होंने तीन पारियों में 16 छक्के उड़ाए हैं. दोनों बललेबाजों के सिक्स की संख्या में और इजाफा हो सकता है. क्योंकि दोनों को अभी सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है.
वैभव सूर्यवंशी 18 छक्के एशिया कप राइजिंग स्टार्स में लगा चुके हैं .
वैभव सूर्यवंशी एक मैच में 15 छक्के जड़ चुके हैंवैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रन बनाए जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे. पाकिस्तान के खिलाफ वैभव 28 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए वहीं ओमान के खिलाफ वह 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए.वैभव पहली बार इंडिया ए की ओर से खेल रहे हैं.
माज सदाकत ने सबसे अधिक 212 रन बनाए हैंइस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड माज सदाकत के नाम पर दर्ज है.जिन्होंने तीन पारियों में 212 रन बनाए है. सदाकत का बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा है जो उन्होंने ओमान के खिलाफ बनाए थे. सदाकत की सबसे खास बात ये है कि वो अभी तक इस टूर्नामेंट में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं.वह तीनों मैचों में नाबाद रहे हैं.माज सदाकत ने यूएई के खिलाफ नाबाद 37 रन बनाए थे वहीं भारत के खिलाफ वह 79 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. ओमान के खिलाफ माज ने नाबाद 96 रन बनाए थे.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 23:08 IST
homecricket
3 मैच में 18 छक्के… वैभव सूर्यवंशी को पाकिस्तानी बल्लेबाज दे रहा टक्कर



