Vaibhav Suryavanshi named ODI Captain: वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले बने वनडे टीम के कप्तान

Last Updated:December 27, 2025, 20:18 IST
Vaibhav Suryavanshi named ODI Captain: वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जहां भारत को मेजबानों के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें वैभव को टीम की कमान दी गई है जबकि आरोन जॉर्ज को उप कप्तान बनाया गया है. टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चोट की वजह से सीरीज से बाहर हैं.
भारतीय टीम सीरीज का पहला वनडे मैच 3 जनवरी को विलमूर पार्क में खेलेगी जबकि सीरीज का दूसरा वनडे पांच जनवरी को खेला जाएगा वहीं आखिरी वनडे मैच सात जनवरी को विलमोर पार्क में ही खेला जाएगा. आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) को कलाई में चोट लगी है. दोनों साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे.
वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टीम: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपी), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनां, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 27, 2025, 20:13 IST
homecricket
वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले बने वनडे टीम के कप्तान



