Vaibhav Suryavanshi when play his next match: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के बाद अब वैभव सूर्यवंशी कब मैदान पर उतरेंगे?

Last Updated:November 23, 2025, 11:52 IST
Vaibhav Suryavanshi Next Match: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में अपनी तूफानी बैटिंग से धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी जल्द ही एक्शन में दिखने वाले हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए टी20 टूर्नामेंट में मैदान पर उतरने वाले. ऐसे में फैंस को वैभव के लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
वैभव सूर्यवंशी अपना अगला मैच कब खेलेंगे
नई दिल्ली: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए के लिए धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे. 14 साल के वैभव ने एशिया कप में इंडिया ए के लिए चार मैचों में 243.87 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी है. हालांकि, वैभव सूर्यवंशी के दमदार खेल के बावजूद इंडिया ए की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई.
ऐसे में अब फैंस के मन में ये जानने की उत्सुकता होगी कि एशिया राइजिंग स्टार्स में धूम मचाने के बाद वैभव सूर्यवंशी किस टूर्नामेंट में और कब खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी जल्दी अपने घरेलू टीम बिहार के लिए मैदान पर उतरेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, वैभव को टीम की उप कप्तानी भी सौंपी गई है. इस टूर्नामेंट के बाद अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भी वैभव सूर्यवंशी का चुना लगभग तय है. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी के फैन को उनका बैक टू बैक एक्शन को देखने को मिलेगा.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलेंग वैभव
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. टूर्नामेंट में बिहार का पहला मैच 26 नवंबर को चंडीगढ़ के साथ है. दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान उतरेगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार टीम के उप कप्तान हैं. वहीं साकिबुल गनी टीम के कप्तान हैं. बिहार और चंडीगढ़ का ये मैच एलीट ग्रुप बी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत शाम के 4 बजकर 30 मिनट पर होगी. बिहार और चंडीगढ़ के बीच ये मुकाबला डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा.
बिहार टीम का स्क्वाड:
साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), सूरज कश्यप, खालिद आलम, आयुष लोहारुका, मंगल महरौर, नवाज खान, पीयूष सिंह, मलय राज, आकाश राज, बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), और अमोद यादव.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 11:52 IST
homecricket
वैभव सूर्यवंशी अब अगला मैच कब खेलेंगे? किस टीम के खिलाफ दिखेगा एक्शन



