Vaibhav Suryavanshi के धमाकेदार डेब्यू के बाद छोटे बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल

Last Updated:April 20, 2025, 11:03 IST
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू किया, पहली गेंद पर छक्का लगाया और 34 रन बनाए. इस शानदार डेब्यू के बाद एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसम…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल में किया आईपीएल डेब्यू, छोटे बच्चे का वीडियो वायरल
हाइलाइट्स
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू में 34 रन बनाए.पहली गेंद पर छक्का लगाकर धमाकेदार शुरुआत की.एक छोटे बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजर थी. मेगा ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद से ही सबको इस बात का इंतजार था कि ये लड़का कब खेलने उतरेगा. 19 अप्रैल 2025 का दिन इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया. वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले सबके कम उम्र के बल्लेबाज बने. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने आने का धमाकेदार अंदाज में ऐलान किया. इस बीच एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो आउट होने के बाद कह रहा है कि अगर ऐसे बॉल करेंगे तो रन कैसे बनाउंगा.
बिहार के लाल 14 साल 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू पर धमाका कर दिया. पहली गेंद पर भारत की तरफ से खेल चुके शार्दुल ठाकुर को जोरदार छक्का लगाया. इसके बाद जब आवेश खान का सामना किया तो उनको भी झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया. 20 बॉल पर 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 170 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए. उनकी पारी ऋषभ पंत की शानदार स्टंपिंग पर खत्म हुई. आउट होकर जब वैभव वापस लौट रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे.