Rajasthan

जयपुर विकास प्राधिकरण ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ में बांटेगा सवा दो लाख पट्टे, Jaipur Development Authority will distribute 2 lakh 25 thousand leases– News18 Hindi

जयपुर. जयपुरवासियों के लिये बड़ी खुशखबरी है. जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ (Prashaasan shaharon ke sang abhiyaan) के तहत 2 लाख 25 हजार पट्टे (Leases) बांटेगा. वहीं 1999 से पहले बसी सभी कॉलोनियों का मास्टर प्लान के अनुसार नियमन किया जाएगा. जयपुर की जिन कॉलोनियों की सोसायटियों की ओर से दस्तावेज जमा नहीं कराए गये हैं उनका पीटी सर्वे का काम भी जेडीए जोन स्तर पर किया जाएगा. इसे लेकर जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं. वहीं जेडीए नियमन योग्य सभी कॉलोनियों का डाटा कंपाइल कर वेबसाइट पर अपलोड करेगा ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सके.

जेडीए ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के जरिये बरसों से पट्टों के लिये मारे मारे घूम रहे जयपुरवासियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है. महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के तहत जेडीए आमजन का यह राहत देगा. इसके लिये जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. जेडीए का अमला सभी कागजी खानापूर्ति में जुटा है. इसके लिये हाल ही में जेडीए आयुक्त ने सभी जोन अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दे दिये हैं. इस अभियान के जरिये जयपुर विकास प्राधिकरण को करीब एक अरब रुपये की आय होने की संभावना है.

यह होगा अभियान में सबसे खास
– निजी खातेदारी की 1036 अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से वंचित भूखण्डों की संख्या 50396 है.
– इनका नियमन हो जाने से जेडीए को करीब 54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.
– निजी खातेदारी की 142 गैर अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से वंचित रह रहे भूखण्डों की संख्या 15819 है.
– इनके नियमन होने से जेडीए को करीब 46 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.
– गृह निर्माण सहकारी समितियों की 990 अनुमोदित योजनाओं में पट्टों से शेष रह रहे भूखण्डों की संख्या 26275 है.
– गृह निर्माण सहकारी समितियों की नियमन के लिये 1361 योजनाऐं लम्बित हैं. इनमें कुल भूखण्डों की संख्या 100832 है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj