Vaishakh Somvar mahatv Vaishakh Somwar remedy | Somvar Vaishakh: वैशाख सोमवार की पूजा से महादेव होते हैं प्रसन्न, इस दिन करें यह उपाय
भोपालPublished: Apr 16, 2023 09:49:19 pm
हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख भगवान शिव की पूजा के लिए सावन कार्तिक जैसा ही विशेष माना जाता है। इसलिए वैशाख के सोमवार (Somvar Vaishakh) पर महादेव की पूजा भी खास मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और विश्वास से की गई पूजा से भगवान शिव भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। वैशाख सोमवार (Somvar Vaishakh) 17 अप्रैल को पड़ रहा है। आइये जानते हैं इस दिन कैसे करें महादेव को प्रसन्न।
somvar vaishakh
1. यदि कोई जल्दी सफलता पाना चाहता है तो उसे वैशाख सोमवार (Somvar Vaishakh) के दिन से रोजाना पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।
2. वैशाख सोमवार से शुरू कर नियमित रूप से आंकड़े के फूलों की माला शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव मनोकामना पूरी करते हैं।
3. वैशाख के सोमवार को जल में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह की बाधा दूर होती है और दांपत्य जीवन सुखमय बनता है।