Vaishno Devi Ropeway Project: कटरा में किसने की पत्थरबाजी? क्यों भड़क गए घोड़ा-पिट्ठी वाले, पुलिस का बुरा हाल
कटरा. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ‘रोपवे’ प्रोजेक्ट का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. हड़ताल के चौथे दिन सोमवार को भी कटरा के भवन मार्ग पर दुकानें बंद रखकर दुकानदारों ने ‘रोपवे’ प्रोजेक्ट का विरोध किया. दुकानदारों के साथ घोड़ा, पिट्ठी और पालकी वालों ने भी अपना काम बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया. पंचायत पुराना दारूड के स्थानीय लोग भी दुकानदारों और मजदूरों के समर्थन में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि भवन मार्ग के बाणगंगा से लेकर मिल्कबार क्षेत्र तक की सभी दुकानें बंद रहीं. घोड़ा, पिट्ठी और पालकी मजदूरों की हड़ताल के चलते बुजुर्गों और बच्चों के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने पैदल ही यात्रा की.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर प्रस्तावित ‘रोपवे’ प्रोजेक्ट के खिलाफ दुकानदारों और मजदूरों द्वारा निकाले गए मार्च के झड़प में तब्दील हो जाने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, मार्च के कटरा बेस कैम्प पर पहुंचने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों के साथ एक घंटे की बातचीत के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे मंदिर बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.
#WATCH | J&K | Pony and palanquin owners hold a protest against the Mata Vaishno Devi ropeway project, in Katra
They (Pony and palanquin owners) called the protest on November 22 that continues till today opposing ₹250-crore ropeway project between Tarakote Marg and Sanji Chhat… pic.twitter.com/5iCCWw1fUU
— ANI (@ANI) November 25, 2024