‘हर घर नल’ योजना बनी मजाक, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे दौसा के लोग, नाराज महिलाओं ने की ये तैयारी

Last Updated:April 29, 2025, 17:25 IST
Dausa news hindi: ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में ‘हर घर नल’ योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी. पाइपलाइन के कनेक्शन भी कर दिए गए थे, लेकिन एक दिन भी पानी नहीं आया.X
बूजोट गांव में पानी भरते हुए
दौसा: राजस्थान के दौसा जिले को जल संकट के चलते डार्क जिला घोषित किया गया है. इसके बाद भी हालात सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं. जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र का बूजोट गांव इसकी जीती-जागती मिसाल है. करीब 1,200 की आबादी वाला यह गांव पानी की भीषण किल्लत से जूझ रहा है. हालात इतने विकट हो चुके हैं कि यहां के महिला-पुरुष पानी बिना त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. जिम्मेदार विभाग लोगों की पानी की समस्या हल करने की जगह अभी तक केवल आश्वासन देने में जुटा है.
पांच हैंडपंप और तीन एकल बिंदु भी बंद पड़ेबूजोट निवासी लज्जाराम मीना ने बताया कि गांव में पीएचईडी विभाग की तरफ से पानी की समस्या को दूर करने के लिए पांच हैंडपंप और तीन एकल बिंदु लगाए गए थे. आज सभी साधन बंद पड़े हैं. नतीजा यह है कि ग्रामीणों को पानी के लिए दूर-दराज इलाकों में भटकना पड़ रहा है. हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो चुका है और एकल बिंदु भी सालों से खराब पड़े हैं.
स्कूलों में भी जल संकट, बच्चे घर से लाते हैं पानीगांव के सरकारी विद्यालय में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यालय के बाहर लगी पानी की टंकी और एकल बिंदु दोनों वर्षों से बंद पड़े हैं. शिक्षक और छात्र पानी की समस्या से परेशान हैं. मजबूरन बच्चों को घर से पानी की बोतलें लानी पड़ती हैं लेकिन, जब घरों में ही पानी न हो तो बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
‘हर घर नल’ योजना भी हुई फेलग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में ‘हर घर नल’ योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी. पाइपलाइन के कनेक्शन भी कर दिए गए थे, लेकिन एक दिन भी पानी नहीं आया. पाइपलाइन डालने के लिए गांव की टूटी-फूटी सड़कें और भी खोद दी गईं, जिन्हें आज तक दुरुस्त नहीं किया गया. नतीजतन गांव के लोग न सिर्फ पानी के लिए बल्कि टूटी सड़कों के कारण भी भारी परेशानियां झेल रहे हैं.
आक्रोशित महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनीपानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने अब आंदोलन की चेतावनी दे दी है. उनका कहना है कि यदि जल्द से जल्द गांव में नियमित पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगी.
विभाग ने दिए सुधार के आश्वासनइस पूरे मामले पर पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता भगवती मीणा ने कहा कि गांव में लगे हैंडपंप खराब हैं. उन्हें ठीक कराने के लिए संवेदक को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल’ योजना के तहत किए गए कार्य को भी जल्द चालू करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि गांव में पानी की सप्लाई शुरू की जा सके.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 17:25 IST
homerajasthan
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं दौसा के लोग, नाराज महिलाओं ने की ये तैयारी