Valentine’s special:On Valentine’s Week, the decoration in this temple of Khatushyam becomes the center of attraction for the devotees, every time the decoration here is something special

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 14:21 IST
Valentine’s special: खाटूश्यामजी स्थित श्याम बाबा का पर्चा पश्चिमी राजस्थान में भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जोधपुर संभाग भर से यहां श्याम बाबा के भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं जोधपु…और पढ़ेंX
खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार
हेमंत लालवानी/जोधपुर. वैलेंटाइन-डे वीक चल रहा है – यानि प्यार का महीना, और इस महीने में हर कोई खाटू जाकर बाबा श्याम के साथ इन पलों को मनाना चाहता है. जोधपुर में स्थित खाटू श्याम जी का एक प्रतिष्ठित मंदिर है, यहां श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के चलते बड़ी भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर में स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर की खास बात यह है कि यहां बाबा श्याम का हर दिन का श्रृंगार इतना आकर्षक रहता है कि भक्तों का मन मोह लेता है. विशेषकर वैलेंटाइन-डे वीक के दौरान, दिल के आकार में और चॉकलेट्स के साथ सजावट की जाती है. जिससे बाबा का यह मनमोहक रूप आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बन जाता है.
मंदिर में लगती है श्रद्धालुओं की लंबी कतारखाटूश्यामजी स्थित श्याम बाबा का पर्चा पश्चिमी राजस्थान में भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जोधपुर संभाग भर से यहां श्याम बाबा के भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं जोधपुर में भी विभिन्न प्रकार के श्याम भक्ति से जुड़े आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में, जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 14 में स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर में कई विशेष आयोजन किए जाते हैं. यहां ग्यारस के दिन भक्तों की इतनी भीड़ रहती है कि मंदिर परिसर से लेकर बाहर सड़क तक लंबी कतारें लग जाती हैं.
वेलेटाइन-डे पर विशेष श्रृंगार बना आकर्षण का केन्द्रमंदिर पुजारी रामूराम चंदानी ने बताया कि श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में वेलेटाइन-डे वीक के दौरान, बाबा श्याम के प्रतिमा को दिल के आकार में, गुलाब के फूलों से सजाय गया, जो अत्यंत मनमोहक था। साथ ही, बाबा श्याम के पास सजाये गए दिल भी इस श्रृंगार को और खूबसूरत बना रहे थे. इसके अलावा, चॉकलेट्स से की गई सजावट ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. सोशल मीडिया पर बाबा श्याम का यह आकर्षक श्रृंगार खूब वायरल हो रहा है.
First Published :
February 10, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
खाटूधाम में बाबा श्याम का न्यारा श्रृंगार, सोशल मीडिया पर बाबा की झलक हुई वायर