इंटरसिटी बंद होते ही वंदे भारत में विस्फोट! सीटें फुल, किराया बढ़ा और यात्रियों की आफतें बढ़ीं

Last Updated:December 11, 2025, 16:50 IST
Railway News : उदयपुर-जयपुर रूट पर इंटरसिटी ट्रेन के अस्थायी बंद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहले आधी खाली चलने वाली वंदे भारत अब फुल चल रही है और कई दिनों में वेटिंग तक पहुंच रही है. बढ़ती भीड़, सीमित विकल्प और महंगे टिकट के चलते यात्रियों को मजबूरी में ज्यादा किराया चुकाकर सफर करना पड़ रहा है.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर : जयपुर रूट पर इंटरसिटी ट्रेन के अस्थायी रूप से बंद होने का सीधा असर अब वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिखाई देने लगा है. हालात यह हैं कि पहले आधी खाली चलने वाली वंदे भारत में अब सीटें फुल हो रही हैं और कई दिनों में वेटिंग तक पहुंच रही है. जयपुर-उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्थिति परेशानी बढ़ा रही है. रेलवे की ओर से जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिलहाल उदयपुर-अजमेर तक सीमित कर दिया गया है. आमतौर पर यह ट्रेन सुबह 6 बजे उदयपुर से जयपुर के लिए चलती थी, लेकिन 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक इसे जयपुर तक नहीं ले जाने का निर्णय लिया गया है. इस अवधि में ट्रेन संख्या 12991/12992 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है और यह सिर्फ उदयपुर से अजमेर तक ही चल रही है.
यात्रियों के लिए परेशानी इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इंटरसिटी के बाद उदयपुर-जयपुर रूट पर सुबह केवल वंदे भारत ही एक प्रमुख विकल्प बचती है. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है. पहले इसमें 50-60 फीसदी सीटें ही भरती थीं, लेकिन इंटरसिटी बंद होने के बाद अब सीटें फुल हो रही हैं और कई बार वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. शादी के सीजन, जयपुर में कामकाज के सिलसिले और टूरिस्ट सीजन की वजह से भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है.
इंटरसिटी बंद, यात्रियों पर बढ़ा खर्च बोझयात्रियों की जेब पर भी इस बदलाव का सीधा असर पड़ा है. इंटरसिटी के थर्ड एसी का किराया करीब 745 रुपए है, जबकि वंदे भारत में बिना भोजन वाले टिकट का किराया 985 रुपए है. ऐसे में यात्रियों को एक तरफ जहां सीटें नहीं मिल रही हैं, वहीं मजबूरी में 240 रुपए ज्यादा देकर महंगा टिकट खरीदकर सफर करना पड़ रहा है. कुछ यात्री तो एक दिन पहले की ट्रेनें बुक कर रहे हैं, जबकि कई लोग बढ़े हुए खर्च के साथ वंदे भारत को ही चुन रहे हैं. कुल मिलाकर, इंटरसिटी के अस्थायी बंद होने से उदयपुर-जयपुर रूट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जब तक इंटरसिटी का संचालन सामान्य नहीं होता, तब तक इस रूट पर भीड़ और महंगे टिकट दोनों से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 16:50 IST
homerajasthan
इंटरसिटी बंदी से वंदे भारत एक्सप्रेस पर भीड़, टिकट महंगे हुए.



