Vande Bharat Express Train Delay from Sabarmati to Jodhpur

Last Updated:October 31, 2025, 09:51 IST
Sabarmati Jodhpur Vande Bharat Delay: 6 नवंबर से 10 नवंबर तक साबरमती–जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे देरी से चलेगी. अजमेर–पालनपुर रेलखंड के फालना स्टेशन यार्ड में फुट ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्चिंग के चलते यह बदलाव किया गया है. सामान्यत: यह ट्रेन शाम 4:45 बजे साबरमती से चलती है, लेकिन अब यह 5:45 बजे रवाना होगी और 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
जोधपुर. साबरमती से जोधपुर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब यात्रियों के लिए थोड़ी देर से रवाना होगी. रेलवे प्रशासन ने सूचित किया है कि 6 नवंबर से 10 नवंबर तक यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से साबरमती स्टेशन से चलेगी. जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि अजमेर मंडल के अजमेर–पालनपुर रेलखंड में फालना स्टेशन यार्ड पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) के गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते यह अस्थायी परिवर्तन किया गया है.
यह इंजीनियरिंग कार्य रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा और रखरखाव के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए परिचालन में अस्थाई रूप से बदलाव करना पड़ा है. इस दौरान, यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने समय रहते सूचना जारी कर दी है.
वंदे भारत का नया और परिवर्तित समयसामान्यत: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12462 साबरमती से शाम 4:45 बजे रवाना होकर रात 10:50 बजे जोधपुर पहुंचती है. रेलवे द्वारा जारी नए समय सारणी के अनुसार, यह ट्रेन 6 से 10 नवंबर तक शाम 5:45 बजे साबरमती से रवाना होगी और देर रात 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह परिवर्तन केवल पांच दिनों के लिए रहेगा — 6, 7, 8, 9 और 10 नवंबर तक. इसके बाद, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ट्रेन अपने पुराने और नियमित समय पर ही संचालित होगी. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी बदलाव सिर्फ साबरमती से जोधपुर आने वाली ट्रेन पर लागू होगा.
यात्रियों को रेलवे की विशेष सलाहरेलवे प्रशासन ने वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का परिवर्तित समय अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. यह परिवर्तन केवल ट्रेन नंबर 12462 (साबरमती से जोधपुर) पर लागू होगा. वहीं, जोधपुर से साबरमती जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन नंबर 12461 अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुँचने के समय को ध्यान में रखकर ही अपनी आगे की यात्रा या अन्य व्यवस्थाओं की योजना बनाएं. रेलवे ने समय रहते यह जानकारी सार्वजनिक कर दी है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
फालना स्टेशन पर चल रहा फुट ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्चिंग कार्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. रेलवे का उद्देश्य है कि यह कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन की संरचना और आवागमन व्यवस्था में सुधार हो, जिससे यात्रियों को भविष्य में बेहतर सुविधा, सुगम आवागमन और सुरक्षा में वृद्धि का लाभ मिलेगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हुए रेलवे ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है. रेलवे यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा हो जाए.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 09:51 IST
homerajasthan
6 से 10 नवंबर तक साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी देरी से, जानिए



