बनकर तैयार है वंदे भारत स्लीपर कोच, यहां होगा ट्रायल, जानें किराए से लेकर हर छोटी-बड़ी डिटेल

भारत सरकार ने वंदे भारत की शुरुआत देश के यात्रियों को एक सुगम और सुविधाजनक यात्रा देने के लिए की थी. राजधानी और दुरंतों के ही तर्ज पर वंदे भारत की शुरुआत की गई थी. कम समय में ज्यादा सुविधाओं के साथ शुरू की गई इस ट्रेन में अब एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. अब ज्यादा दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत चलाई जाएगी. इसके लिए कोच तैयार कर लिए गए हैं.
दिल्ली- मुंबई रेल मार्ग पर मिशन रफ्तार का काम भी काफी हिस्से में पूरा कर लिया गया है. मिशन रफ्तार के तहत ट्रैक पर 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन को चलाया जाएगा. इसमें पहले ट्रेन को 160 की स्पीड से चलाया जाएगा और फिर धीरे-धीरे इसकी स्पीड बढ़ाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक़, स्लीपर वंदे भारत का ट्रायल कोटा में किया जाएगा. हालांकि, कब, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
जल्द होगी शुरुआतदेश में वंदे भारत की शुरुआत यात्रियों को ट्रेन में हवाई जहाज जैसा अनुभव देने के लिए की गई है. रेलमंत्री अष्विनी वैष्णव ने बताया कि अब वंदे भारत का स्लीपर कोच भी बनकर तैयार है. इसका ट्रायल जल्द ही कोटा में किया जा सकता है. उसके बाद इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. वंदे भारत के स्लीपर कोच को BEML द्वारा बनाया गया है. अभी इसके सुरक्षा स्तर को टेस्ट किया जा रहा है. इसके बाद RDSO इसका फील्ड ट्रायल करेगा, जिसके बाद इसे यात्रियों के लिए चलाया जाएगा.
जानें सारी डिटेलवंदे भारत के स्लीपर कोच को यूरोपियन देशों में चलने वाली ट्रेन के तर्ज पर डिजाइन किया गया है. हर ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें 11 3 AC, 4 2 AC और एक फर्स्ट AC कोच होंगे. ट्रेन में बेहतर कपलिंग की गई है ताकि झटके ज्यादा ना लगे. इसके अलावा अगर एक्सीडेंट होता भी है तो सोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ेंगे. बात सुविधाओं की करें तो इसमें बायो टॉयलेट्स बनाए गए हैं. साथ ही हर कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. अभी रूट स्पष्ट नहीं किए गए हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जम्मू कश्मीर तक इसे चलाने का प्लान है. साथ ही इसे दिल्ली से चेन्नई, दिल्ली से पटना और दिल्ली से मुंबई तक चलाया जा सकता है. किराए को लेकर भी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. लेकिन थर्ड एसी के लिए दो हजार, सेकंड के लिए 2500 और फर्स्ट एसी के लिए तीन हजार तक का किराया देना पड़ सकता है.
Tags: Indian Railway news, Indian Railways, Trending news, Vande bharat, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:24 IST