Vande Bharat train will run from Khatipura-Durgapura instead of Jaipur | जयपुर जंक्शन की बजाय इस रेलवे स्टेशन से दौड़ेगी वंदेभारत ट्रेन!

जयपुरPublished: Aug 18, 2023 10:01:08 am
राजधानी को जल्द ही दो और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इनका संचालन जयपुर जंक्शन से नहीं दुर्गापुरा व खातीपुरा स्टेशन से हो सकता है।
जयपुर. देवेंद्र राठौड़। राजधानी को जल्द ही दो और वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इनका संचालन जयपुर जंक्शन से नहीं दुर्गापुरा व खातीपुरा स्टेशन से हो सकता है। जयपुर से इंदौर के बीच संचालित वंदेभारत का ट्रायल भी जल्द शुरू होने वाला है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जयपुर से उदयपुर के बीच वंदेभारत संभवत: आठ से दस दिन में शुरू हो सकती है। इसकी रैक उदयपुर पहुंच चुकी है और उसका ट्रायल रन भी हो चुका है। इतना ही नहीं, बुधवार से इस ट्रेन का संचालन करने वाले लोको पायलट, गार्ड, टीटीई समेत अन्य स्टाफ की उदयपुर में ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है। खातीपुरा प्रदेश का पहला सैटेलाइट स्टेशन बनकर तैयार है। यहां से एक्सप्रेस, मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन होना है। इसके अलावा जयपुर से इंदौर के बीच भी वंदेभारत ट्रेन की तैयारी चल रही है। उसे भी जयपुर जंक्शन की बजाय दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से चलाए जाने की तैयारी चल रही है।