Vani Utsav held in a mansion worth 25 crores

Last Updated:March 26, 2025, 17:50 IST
मारवाड़ की वीणा भजन गायन परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन बदलते समय और आधुनिकता के प्रभाव के चलते यह लुप्त होने के कगार पर है. नई पीढ़ी धीरे-धीरे पारंपरिक संगीत से विमुख होती जा रही है, जिससे इस समृद्ध सांस्कृतिक…और पढ़ेंX
भजन गायक अपनी प्रस्तुति देते हुए
हाइलाइट्स
बाड़मेर में 29-30 मार्च को वाणी उत्सव होगा.500 लोक गायक ख्यातिप्राप्त वाणी लेखकों के शब्द गाएंगे.आयोजन 25 करोड़ की हवेली में होगा.
बाड़मेर:- भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में आगामी 29 और 30 मार्च को 500 लोक गायक कबीर, मीरा, रैदास, सूरदास, दादू गोरख पुरी और डूंगरपुरी जैसे ख्याति प्राप्त वाणी लेखकों के शब्दों को अपनी आवाज़ देते नजर आएंगे. हजारों लोगों की मौजूदगी वाला यह आयोजन अपने आयोजन स्थल की वजह से भी खास है, क्योंकि यह आयोजन 25 करोड़ की हवेली में होने जा रहा है.
आयोजन को लेकर ख्यातनाम फ़ैशन डिजाइनर डॉक्टर रूमा देवी और उनकी टीम पिछले कई महीनों से लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. आयोजन में विभिन्न श्रेणियों में लाखों के पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे. वाणी उत्सव को लेकर लोकल 18 से बात करते हुए फ़ैशन डिजाइनर डॉक्टर रूमा देवी ने बताया कि 29 और 30 मार्च को दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
ये है वाणी उत्सव का मुख्य उद्देश्यडॉ. रूमा देवी ने बताया कि मारवाड़ की वीणा भजन गायन परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन बदलते समय और आधुनिकता के प्रभाव के चलते यह लुप्त होने के कगार पर है. नई पीढ़ी धीरे-धीरे पारंपरिक संगीत से विमुख होती जा रही है, जिससे इस समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा है. वाणी उत्सव का मुख्य उद्देश्य भक्तिकाल के पूर्व से चली आ रही इस विलुप्त होती परंपरा को संरक्षित करना, वाणी गायको को मंच प्रदान करना और युवा पीढ़ी को कबीर, मीरा, गोरख, डूंगरपुरी जैसे संतों के अनुभवों से परिचय करवाकर वीणा पर वाणी गायन को पुनर्जीवित करना है.
भेंट किए जाएंगे लाखों रुपए के पुरस्कार और वाद्य यंत्र दानसिंह राजस्थान के प्रसिद्ध वीणा भजन कलाकार थे, जिन्होंने अपनी संगीत यात्रा महज 15 वर्ष की उम्र में शुरू की और लगभग 85 वर्ष तक अपने सुरों से लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे. उनकी वीणा से निकली धुन न केवल भक्ति और अध्यात्म से ओत-प्रोत थी, बल्कि वे वीणा गायन परंपरा के जीवंत प्रतीक भी थे. उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार के तहत लाखों रुपए के पुरस्कार और वाद्य यंत्र भेंट किए जाएंगे.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 17:50 IST
homerajasthan
25 करोड़ की हवेली में होगा वाणी उत्सव, पहली बार मंच से महिलाएं गाएंगी हरजस