Entertainment
Vani Viswanath | मां की परछाई बनी वाणी विश्वनाथ की बेटी, पिता बाबूराज के साथ किए कोडुंगल्लूर मंदिर में दर्शन – हिंदी

01
नई दिल्ली. एक समय ऐसा था जब शादी के बाद एक्ट्रेसेस फिल्मों से गायब हो जाती थीं. कुछ समय बाद, कुछ एक्ट्रेसेस अपने बच्चों के बड़े होने के बाद वापसी करती थीं, जबकि कुछ को फिर कभी नहीं देखा जाता था. वाणी विश्वनाथ (Vani Viswanath) भी ऐसी ही एक हसीना हैं, जिन्होंने शादी के बाद और दो बच्चों के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि, यह दूरी बहुत लंबी नहीं थी, लेकिन वाणी ने फिल्मों में सक्रियता नहीं दिखाई. वाणी के दो बच्चे हैं – आर्चा और अद्री. आज दोनों बच्चे बड़े हो चुके हैं. वाणी ने हाल ही में दो मलयालम फिल्मों में अभिनय भी किया है.