वराह जयंती आज, 600 साल पुराने मंदिर में भव्य आयोजन, भगवान विष्णु के हैं तीसरे अवतार
आज वराहश्याम जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है. वराहश्याम भगवान विष्णु के तीसरे अवतार हैं. इसको लेकर कई जगह आयोजन किए जा रहे हैं. राजस्थान के जालोर के भीनमाल शहर के प्राचीन वराहश्याम मंदिर में इस साल 6 सितंबर 2024 को वराहश्याम जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
यह मंदिर लगभग 600 साल पुराना है. यह मंदिर भगवान विष्णु के तीसरे अवतार वराह की पूजा के लिए प्रसिद्ध है. हिंदू धर्म के ग्रंथों के अनुसार, भगवान विष्णु ने वराह अवतार में पृथ्वी को रसातल से बाहर निकाला और हिरण्याक्ष का वध किया.
आयोजन और शोभायात्रा
इस वर्ष की जयंती पर मंदिर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, जो शाम को शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी. शोभायात्रा में शहर के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे धार्मिक वातावरण और भी खास बनेगा.
मंदिर में 8 फीट लंबी वराह प्रतिमा के साथ नाग-नागिन, इंद्राणी, और नारद की मूर्तियाँ स्थापित हैं. इस पावन अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: मंदिर के पीछे से आ रही था अजीब आवाज, लोगों ने झांक कर देखा तो उड़े होश, आनन-फानन में बुलानी पड़ी टीम
वराह जयंती पर भक्तों के लिए विशेष प्रसाद, जिसमें दाल बाटी, चूरमा, और मावे का भोग शामिल होगा, बांटा जाएगा. इसके अलावा, गणेश चतुर्थी और देवझूलनी एकादशी के अवसर पर भी इसी मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा. धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत आज से ही होगी, जिसमें शहर भर में विभिन्न शोभायात्राएँ निकाली जाएँगी.
वराहश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेमावत ने बताया कि वराह श्याम भीनमाल के आराध्य देव माने जाते हैं, और यहाँ के लोग किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उनके नाम से करते हैं. श्याम की कृपा से भीनमाल के लोग सुख-समृद्धि के साथ अपना जीवन यापन करते हैं. इस मंदिर का धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक विरासत इसे खास बनाते हैं और इस अवसर पर भक्तों को एक यादगार अनुभव मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सोने के लिए बेडरूम में जा रहा था परिवार, अचानक दिखी ऐसी चीज..पूरी रात नहीं आई नींद, सुबह आई जान में जान
Tags: Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 10:03 IST