Varanasi Teaser Out: नंदी पर सवार आया रुद्रा, ‘वाराणसी’ से महेश बाबू का लुक रिवील, दिखी राम-रावण युद्ध की झलक

Last Updated:November 15, 2025, 23:09 IST
Varanasi Teaser Out: महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘वाराणसी’ धांसू टीजर रिलीज हो गया है. प्रियंका और पृथ्वीराज का लुक तो पहले ही रिवील हो गया था. टीजर के जरिए महेश बाबू का भी दमदार लुक रिवील हो गया है. वह फिल्म में रुद्रा का किरदार निभा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
‘वाराणसी’ में महेश बाबू रुद्रा का किरदार निभा रहे हैं.
मुंबई. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ का टीजर रिलीज हो गया है. ग्लोबट्रोटर इवेंट में लॉन्च हुए इस 3 मिनट 40 सेकेंड के टीजर में डायरेक्टर एसएस राजामौली की विजन साफ झलक रहा है. इस टीजर की जान एमएम कीरावनी का बैकग्राउंड म्युजिक है. टीजर की शुरुआत बनारस के घाट से होती है. इसे 512सीई का समय बताया गया है. साधू हवन करते हैं. हवन की अग्नि उल्का पिंड बनती है और 2027CE समय आता है. उल्का धरती के अंटार्किटिका गिरती है. फिर बर्फीली वादियां शुरू होती है. बर्फीली वादियों गुफा और फिर जानवरा का युग दिखाया जाता है.
इसके बाद वनांचल में उग्रभाटी गुफाएं दिखती हैं. इसमें एक सिर कटी मुर्ती है. मुर्ति के ऊपर कोई लाल साड़ी पहने एक महिला (संभवतः प्रियंका चोपड़ा) गिर रही हैं. फिर 7200बीसीई युग आता है और त्रेतायुग के लंका नगरम की झलक देखने को मिलती है. हनुमान की झलक दिखती है राम रावण का वध करते हुए दिखते हैं. इसके बाद वाराणसी का मणिकर्णिका घाट से आकाश मा मिलन होता है और हाथ में लिए महेश बाबू का रुद्रा किरदार नजर आता है.
स्लो मोशन में नंदी पर सवाल महेश बाबू हैं. हाथ में त्रिशूल लिए हैं. काफी इंटेंस और गुस्से में नजर आ रहे हैं. वाराणसी का टीजर बहुत ही दमदार लग रहा है. महेश फिल्म में रुद्रा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 15, 2025, 23:07 IST
homeentertainment
Varanasi Teaser Out: नंदी पर सवार आया रुद्रा, दिखी राम-रावण युद्ध की झलक



