Rajasthan

Varsha Vaishnav RAS Success: प्राइवेट जॉब के साथ RAS 2023 में 45वीं रैंक हासिल

Last Updated:October 17, 2025, 11:02 IST

RAS Success Story: अजमेर की वर्षा वैष्णव ने प्राइवेट जॉब के साथ कठिन मेहनत और सेल्फ स्टडी से RAS 2023 में 45वीं रैंक हासिल की. उन्होंने यह सफलता पहले ही प्रयास में अर्जित की. परिवार की प्रेरणा और सही टाइम टेबल ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्होंने सीमित संसाधनों में भी अजमेर का नाम रोशन किया.

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी प्रतिष्ठित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2023 के फाइनल परिणाम में अजमेर जिले की बेटी वर्षा वैष्णव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, वर्षा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. परिवार, मित्र और रिश्तेदार मिठाई बांटकर और माला पहनाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश है जो सीमित संसाधनों में बड़े सपने देखते हैं.

वर्षा वैष्णव की सफलता की कहानी उन्हें अन्य सफल अभ्यर्थियों से अलग करती है. उन्होंने यह उपलब्धि पहले ही प्रयास में सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है.
वर्षा ने बिना किसी महंगी कोचिंग या बाहरी संसाधनों के केवल स्वयं अध्ययन (Self Study) पर ध्यान केंद्रित किया.
सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि वर्षा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करती हैं. वह काम के बाद बचे हुए समय को पूरी तरह तैयारी में लगाती थीं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लिए कठोर और प्रभावी टाइम टेबल बनाया और उसका लगातार पालन किया. यह निरंतरता ही उनकी सफलता का मुख्य कारण बनी.

वर्षा के मुताबिक, अपनी नौकरी और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना मुश्किल था, लेकिन लक्ष्य स्पष्ट होने के कारण वह हर बाधा को पार कर गईं.

परिवार की प्रेरणा और मजबूत आधारवर्षा ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय निःसंकोच अपने परिवार को दिया. उन्होंने बताया कि माता-पिता और भाई-बहनों का हर कदम पर अटूट सहयोग, भावनात्मक संबल और प्रोत्साहन ही उनकी सफलता की असली ताकत है. परिवार की प्रेरणा ने उन्हें कभी भी हार मानने नहीं दी और कठिन समय में भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक संदेशRAS जैसी कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में पास करने वाली वर्षा वैष्णव ने युवाओं और छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी:

“सही दिशा, सच्ची नीयत और ईमानदारी से की गई मेहनत से किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. छात्रों को हमेशा सेल्फ स्टडी पर फोकस करना चाहिए और इंटरनेट पर उपलब्ध भरोसेमंद स्रोतों से ही तैयारी करनी चाहिए. अपने टाइम टेबल को रोज़ ईमानदारी से फॉलो करना सबसे ज़रूरी है.”

भविष्य की योजनाएं और समर्पणवर्षा ने बताया कि उनका लक्ष्य हमेशा से जनसेवा रहा है. वह आगे भी इसी लगन और ईमानदारी से कार्य करेंगी और प्रशासनिक क्षेत्र में जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगी. वह अजमेर की जनता और राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं.

Location :

Ajmer,Ajmer,Rajasthan

First Published :

October 17, 2025, 10:50 IST

homerajasthan

प्राइवेट जॉब के साथ पढ़ाई कर वर्षा वैष्णव ने की RAS 2023 में 45वीं रैंक हासिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj