Varun Chakaravarthy: न तिलक, न हार्दिक, न अभिषेक… तो फिर कौन ले उड़ा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड?

Last Updated:December 20, 2025, 02:06 IST
Varun Chakravarthy Player of the Series IND vs SA T20Is: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वरुण ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए. निर्णायक मुकाबले में वरुण ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार विकेट निकाले.
वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द सीरीज.
नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए निर्णायक मुकाबले में 30 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 3-1 से नाम कर ली. भारत की यह लगातार इस फॉर्मेट में आठवीं सीरीज जीत है. अगस्त 2023 से अब तक भारत कोई भी टी20 सीरीज/टूर्नामेंट नहीं हारा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जिताने में भारत के लिए हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने अहम योगदान तो दिया ही, लेकिन उन्हें या फिर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं मिला. यह अवॉर्ड किसी ओर खिलाड़ी के खाते में गया. आइए जानते हैं.
कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज?तिलक वर्मा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने चार मैचों में 186 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दो बार वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. इनके अलावा अभिषेक शर्मा भले ही बड़े रन नहीं बना सके, लेकिन टीम को तूफानी शुरुआत जरूर दिलाईं. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने हर मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की.
कैसा रहा वरुण का प्रदर्शन?वरुण चक्रवर्ती ने चार मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए. कुल 15 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उनका औसत 11 के आसपास का रहा. अहमदाबाद में हुए आखिरी मुकाबले में तो वरुण ने चार बल्लेबाजों को आउट किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज बनाया गया. वरुण के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगीडी रहे, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए.
वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द सीरीज.
यूं जाहिर की खुशी‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘यह एक हाई-इंटेंसिटी मैच था और शायद पूरी सीरीज का सबसे बेहतरीन मुकाबला भी. मुझे इसे खेलकर वाकई बहुत मजा आया. मुझे जो भूमिका सौंपी गई है, उसमें मेरी प्राथमिकता हमेशा विकेट निकालने की रहती है. इसलिए जब भी गेंद मेरे हाथ में आती है, मेरी मानसिकता आक्रामक रहने और प्रभाव डालने की होती है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सूर्या, संजू और बाकी खिलाड़ियों से लगातार बात करता रहता हूं. वे हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हैं. ये बातचीत मेरे लिए काफी मददगार साबित होती है. मैं हर सीरीज में कुछ नया करने की कोशिश करता हूं. अगर वह काम करता है तो शानदार और अगर नहीं करता तो मैं वापस जाकर उस पर काम करते हुए अधिक मजबूती के साथ लौटता हूं. इसी तरह मैं खुद को लगातार बेहतर बनाता रहता हूं. मैं यह प्रदर्शन अपनी मां, पिता और बहन को समर्पित करना चाहता हूं.’
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 20, 2025, 01:46 IST
homecricket
न तिलक, न हार्दिक, न अभिषेक… तो फिर कौन ले उड़ा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड?



