वरुण धवन और पूजा हेगड़े फिल्म की शूटिंग लिए पहुंचे ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया भाग, रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण

Last Updated:March 23, 2025, 07:01 IST
Bollywood News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री पूजा हेगड़े पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया और स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक अनुभव लिया. गंगा की दिव्…और पढ़ेंX
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे वरुण धवन और पूजा हेगड़े
हाइलाइट्स
वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने गंगा आरती में भाग लिया.दोनों सितारों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया.ऋषिकेश में आध्यात्मिक अनुभव और स्वच्छता का संकल्प लिया.
ऋषिकेश: बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री पूजा हेगड़े हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने न केवल फिल्म की शूटिंग शुरू की. बल्कि ऋषिकेश में गंगा आरती में भी भाग लिया और आध्यात्मिक माहौल का अनुभव किया. इस दौरान दोनों सितारों ने परमार्थ निकेतन में पहुंचकर न केवल पूजा-अर्चना की. बल्कि स्वामी चिदानंद सरस्वती के नेतृत्व में किए जा रहे पर्यावरण और सामाजिक कार्यों की सराहना की.
वरुण धवन और पूजा हेगड़े पहुंचे ऋषिकेशवरुण धवन और पूजा हेगड़े 21 मार्च को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे. जहां वे अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया और स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक अनुभव लिया. गंगा की दिव्य आरती का हिस्सा बनकर उन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया. साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया, जो पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक था.
इस दौरान वरुण धवन ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात थी कि वे यहां पर बैठे हैं. प्रकृति के संरक्षण पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘प्रकृति है तो प्रगति है’ और इस बात पर जोर दिया कि अब हमें पेड़-पौधे और वन्यजीवों को बचाने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है.
पौधारोपण का किया संकल्प
पूजा हेगड़े ने भी इस अनुभव को अद्भुत बताया और गंगा आरती की ऊर्जा को महसूस किया. उन्होंने स्वामी चिदानंद के पौधारोपण संकल्प को प्रेरणादायक बताया और इस कार्य को समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया. दोनों सितारे परमार्थ निकेतन के बच्चों के साथ भी समय बिताए और उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपने अनुभव साझा किए.
इस दौरानवरुण धवन ने अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ का भी जिक्र किया और बताया कि इसमें एक संवाद है, ‘प्रकृति है तो प्रगति है’. जो कि उनके जीवन का सिद्धांत बन गया है. इस यात्रा में उन्हें प्रकृति के महत्व का एहसास हुआ और वे अपने जीवन में इस सिद्धांत को लागू करने का संकल्प लिया. उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता के प्रति उनका संकल्प मजबूत हुआ है. वह स्वच्छता के महत्व को समझते हैं.
Location :
Rishikesh,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
March 23, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
वरुण धवन-पूजा हेगड़े फिल्म की शूटिंग लिए पहुंचे ऋषिकेश,गंगा आरती में लिया भाग