IPL 2026 : घर वापसी पर करोड़ों की बोली! राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ में खरीदा जोधपुर के छोरे रवि बिश्नोई को

Last Updated:December 18, 2025, 12:43 IST
IPL Auction 2026 : जोधपुर के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया. अपने ही राज्य की टीम से खेलने की खुशी रवि और उनके परिवार के चेहरे पर साफ झलक रही है, वहीं जोधपुर में जश्न का माहौल है.
जोधपुर : जोधपुर के होनहार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए यह पल गर्व और खुशी से भरा है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने दमदार रणनीति दिखाते हुए रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया. कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभाव छोड़ने वाले रवि अब आईपीएल जैसे बड़े मंच पर राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही जोधपुर में जश्न का माहौल है.
जोधपुर में है रवि बिश्नोई के घर जश्न का माहौलरवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने के बाद जोधपुर में रवि बिश्नोई के घर पर खुशी का माहौल है. ऑक्शन के बाद से ही उनके घर पर उनके फैंस का आना जारी है. उनके पिता मांगीलाल बिश्नोई और उनकी माता और उनकी दो बड़ी बहनों के साथ पूरे परिवार के चेहरे पर भी खुशी साफ तौर पर छलक रही है.
जब हमारा बेटा अपनी राजस्थान की टीम से ही खेलेगारवि बिश्नोई की मां भी अपने बेटे के राजस्थान से खेलने से भावुक नजर आईं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, जब किसी मां का बेटा इतना नाम रोशन करता है तो निश्चित रूप से खुशी होती है, लेकिन हमारी खुशी और बढ़ गई जब हमने सुना कि हमारा बेटा अपनी राजस्थान की टीम से ही खेलेगा. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में वापसी को लेकर जोधपुर के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना उन्हें अपने घर पर खेलने जैसा महसूस होगा. रवि बिश्नोई ने कहा, मैंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत यहीं राजस्थान रॉयल्स से की थी और अब अपने ही राज्य के नाम वाली टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह मेरे लिए गर्व और खुशी दोनों का क्षण है. रवि ने आगे कहा कि राजस्थान की धरती, यहां के दर्शक और रॉयल्स के फैंस से उनका भावनात्मक जुड़ाव हमेशा रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि वे टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करेंगे और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे.
रवि बिश्नोई का आईपीएल रिकॉर्ड2020 सीजन में बिश्नोई ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. दो सीजन में 24 विकेट लेने के बाद 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स चले गए. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले उन्हें अपने साथ जोड़ा था. चार सीजन वह लखनऊ की टीम का हिस्सा रहे. 77 मैचों के अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 72 विकेट लिए. 2025 सीजन उनका काफी खराब था. 11 मैचों में करीब 11 की इकोनॉमी से रन देकर सिर्फ 9 विकेट लिए. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उन्होंने गुजरात के लिए अच्छी गेंदबाजी की. 7 मैचों में उन्होंने 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पुडुचेरी के खिलाफ तीन विकेट लिए जबकि बंगाल और बड़ौदा के खिलाफ 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
26 मार्च से शुरू होगा 19वां सीजनआईपीएल का 19वां सीजन अगले वर्ष 26 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक खेला जाएगा. इस सीजन में रवि बिश्नोई पहली बार राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे, जिससे राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 12:43 IST
homerajasthan
रवि बिश्नोई 7.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स में शामिल, जोधपुर में जश्न.



