वरुण धवन ने क्या रखा है अपनी लाडली का नाम? खुद किया खुलासा, एक्टर के लिए खास रही ये दिवाली
नई दिल्ली. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन केबीसी के मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी नन्ही परी के नाम का खुलासा किया है. फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी और नॉटी एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा इसी साल पेरेंट्स बने हैं. दोनों ने अपनी लाडली का प्यारा नाम रखा है. एक्टर के फैंस भी उनकी बेटी का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
वरुण धवन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनके फैंस उनकी हर अपडेट पाना चाहते हैं. इसी साल वह पिता बने हैं. उनके घर नन्हीं गुड़िया का जन्म हुआ है. फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने को बेताब है और उनका नाम जानने के लिए भी. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘लारा’ रखा है। ‘लारा’ नाम का बेहद खूबसूरत अर्थ होता है.
‘गर्व है कि इंडस्ट्री का हिस्सा हूं’, अक्षय कुमार की हीरोइन, अब निभाना चाहती हैं इस तरह के किरदार
वरुण की बेटी के नाम का खूबसूरत है अर्थ‘लारा’ लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है. नाम का अर्थ “सुन्दर” और “उज्जवल” है. अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं. प्राचीन मिस्र की पौराणिक कथाओं में “लारा” का मतलब सूर्य की किरण है. वहीं, रोमन में “लारा” एक अप्सरा और देवताओं की दूत थी. ग्रीक में इसका अर्थ “देवताओं का दूत” है. लारा नाम का मतलब उज्ज्वल, प्रसिद्ध, सुंदर और सुरक्षा भी होता है। इससे पहले वरुण धवन अमिताभ बच्चन के क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में शानदार निर्देशकों की जोड़ी राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) के साथ नजर आए थे. शो में बिग बी ने अभिनेता से बेटी का नाम भी पूछा.
प्रमोशन में बिजी हैं एक्टरवरुण धवन अपनी मोस्टअवेटेड सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में वह केबीसी के मंच पर पहुंचे, जहां अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें करते नजर आए. एपिसोड में बिग बी और वरुण पिता बनने के अपने सफर के बारे में बात करते हैं. बिग बी, वरुण धवन को उनकी बेटी के आगमन पर हार्दिक बधाई देते हुए कहते हैं “यह दिवाली आपके लिए बहुत खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी घर आई हैं.’ इसी दौरान अमिताभ ने एक्टर से बेटी का नाम पूछा था.
बता दें कि इसी दौरान बड़ी ही गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए अमिताभ कैमरे की तरफ देखते हैं और कहते हैं “नताशा, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है. आपके पति यहां शानदार खेल रहे हैं, आशा है खूब कमाई करें, ढेरों फिल्में मिले और आपका ख्याल रखें. यहां खेलने के बाद वह आपके लिए एक खास तोहफा भी लाएंगे. नताशा जी, बस एक छोटी सी विनती है। कृपया उन्हें ज्यादा परेशान न करें’
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 07:59 IST