यूट्यूब पर छाया नया गाना ‘डोरिए’, निकिता गांधी के साथ हिट हुए वरुण जैन, म्यूजिक वीडियो वायरल
नई दिल्ली: गाना ‘डोरिए’ 2 मिनट 54 सेकंड लंबा है, जिसे वरुण जैन और एडीपी ने कंपोज किया है. गाने में इंटरनेट सेंसेशन लकी डांसर और मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 की विनर श्वेता शारदा ने एक्ट किया है. यह सॉन्ग इमोशन्स के साथ-साथ डांस सीक्वेंस के जरिए नैरेटिव को दिखाता है. यह गाना एक यंग कपल की कहानी बताता है, जो कुछ शानदार डांस मूव्स के जरिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं.
गाना ‘डोरिए’ यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. वरुण ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरा विश्वास है कि लव सॉन्ग भारतीय दर्शकों के बीच जादू की तरह काम करेगा और प्यार का एहसास कराते हुए आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. मुझे उम्मीद है कि सुनने वाले इसे वैसे ही अपनाएंगे, जैसे उन्होंने मेरी पिछली हिट ‘तेरे वास्ते’ को अपनाया था और इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करेंगे.’
निकिता गांधी ने कहा, ‘डोरिए’ को रिकॉर्ड करना एक बहुत ही रोमांचक एक्सपीरियंस है. जब वरुण ने मुझे यह कंपोजिशन सुनाया तो मुझे यह काफी पसंद आया और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे इस म्यूजिक वीडियो के लिए चना! मुझे सिंगर-सॉन्गराइटर्स के साथ म्यूजिक लिखना पसंद है और यह साथ में हमारी जर्नी की शुरुआत है.’ यह गाना वीवाईआरएल ओरिजिनल्स यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 22:07 IST