Religion
Varuthini Ekadashi Vrat 2023 Date significance Varah Swaroop Puja | Varuthini Ekadashi Vrat 2023: वरुथिनी एकादशी व्रत से दरिद्रता और दुर्भाग्य हो जाते हैं दूर, यह है व्रत की डेट
भोपालPublished: Apr 08, 2023 01:03:36 pm
Varuthini Ekadashi Vrat 2023: वैसाख कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी और कल्याणकारी एकादशी के नाम से जाना जाता है। वरुथिनी एकादशी कब है, इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है और अन्य धर्म अध्यात्म की जानकारी लेने के लिए पढ़िए www.patrika.com ।
varuthini ekadashi
Varuthini Ekadashi Vrat 2023: वैसाख कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी और कल्याणकारी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान के वाराह रूप की पूजा (Varah Swaroop Puja) होती है। मान्यता है इस दिन जो व्रत रखकर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसके सब पापों का नाश हो जाता है और बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। वहीं इस जीवन में सुख समृद्धि मिलती है।