Vastu tips for hanging this running horses canvas at your home | Vastu Tips: घर में लगा रहे हैं घोड़ों की ऐसी तस्वीर तो संभल जाएं, भूलकर भी इस कमरे में न लगाएं दौड़ते घोड़े
भोपालPublished: Apr 20, 2023 04:52:58 pm
Vastu tips for hanging this running horses canvas at your home: पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं इस जादुई अंक और जीवन में गति, सफलता,साहस, वीरता और तरक्की को दर्शाने वाली पेंटिंग को लगाने के लिए कौन सी दिशा का यूज करना चाहिए। वहीं इस पेंटिंग को लगाने से पहले यदि आप कुछ सावधानियां बरतें, तो यह तस्वीर आपके लिए देवी-देवताओं के वरदान से कम नहीं होगी। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है।
Vastu tips for hanging this running horses canvas at your home: लोग अक्सर अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए आट वर्क का इस्तेमाल करते हैं। इनमें पेंटिंग्स भी शामिल हैं। जो आपके घर के दीवारों की रौनक बढ़ा देती हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं। दरअसल ये भागते हुए 7 घोड़े जीवन में गति, सफलता, साहस, वीरता और तरककी को दर्शाते हैं। वहीं अंकशास्त्र में अंक 7 विशेष महत्व रखता है। इस अंक को देवी-देवताओं से संबंधित अंक माना जाता है।