five-new-pair-of-electric-engine-train-will-run-between-jodhpur-indore-ranthambore – हिंदी

नागौर. नागौर मंडल के राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशन के बीच जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन वाले रणथंभोर सुपरफास्ट सहित पांच जोड़ी और ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के पश्चात ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन किया जा रहा है जिसके तहत कुछ ट्रेनों का ट्रैक्शन पहले ही बदला जा चुका है.
इन ट्रेनों का होगा संचालनइलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की उपलब्धता के अनुसार पांच जोड़ी नये ट्रेनों का शुरू से अंतिम स्टेशन तक डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन किया जा रहा है. अब तक इन ट्रेनों का इंजन सवाई माधोपुर में बदला जा रहा था.
डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजनडीआरएम ने बताया कि अब जोधपुर से जयपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन संख्या 22673, जोधपुर-मन्त्रारगड़ी सुपरफास्ट साप्ताहिक 7 नवंबर से; 12466, भगत की कोठी- इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट 9 नवंबर से; 18574, जोधपुर विशाखापत्तनम एक्सप्रेस साप्ताहिक 9 नवंबर से; 20481, जोधपुर-तिरु चिरापल्ली हमसफर सुपरफास्ट साप्ताहिक 13 नवंबर से तथा जोधपुर मंडल से गुजरने वाली 20846, बीकानेर-विशाखापत्तनम सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक 10 नवंबर से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी.
समय की होगी बचतजानकारी के अनुसार वर्तमान में आवागमन के दौरान सवाई माधोपुर स्टेशन पर ट्रेनों का डीजल इंजन बदला जा रहा था, लेकिन अब प्रारंभ से अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन होने से इंजन बदलने में लगने वाले समय की बचत होगी. इससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम होगा. इससे लोगों को यात्रा करने के दौरान काफी सुविधा मिलेगी.
Tags: Indian railway, Local18, Nagaur News, New train
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:56 IST