Vasundhara Raje car accident narrowly left Guilty girl apologizes Video viral on social media check details rjsr
विष्णु शर्मा.
जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की कार को एक युवती ने अपनी कार से टक्कर (Collided) मार दी. इससे राजे की कार का गेट क्षतिग्रस्त हो गया. युवती को जैसे ही पता चला कि वह कार वसुंधरा राजे की है और वे उसमें बैठी हैं तो वह घबरा गई. वह तुरंत कार से बाहर आई. उसने राजे से बातचीत कर अपनी गलती मान ली. राजे की कार के एक्सीडेंट की सूचना पर तुरंत स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. राजे ने युवती को आगे से ड्राइविंग में लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया. इससे युवती की जान में जान आई.
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार शाम को विद्याधर नगर थाना इलाके में हुआ. वसुंधरा राजे किसी परिचित से मुलाकात करके अपनी मर्सिडीज कार से वापस जा रही थी. इसी दौरान बियानी कॉलेज मोड़ के पास एक कार ने राजे की कार को टक्कर मार दी. इससे कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. कार के जिस हिस्से में दूसरी कार से टक्कर लगी थी उसी तरफ की सीट पर वसुंधरा राजे बैठी थी. गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई.
राजे ने युवती को दी सावधानी से कार चलाने की हिदायत
यह कार एक युवती चला रही थी. हादसे के बाद कार चला रही युवती टक्कर लगने वाली कार में वसुंधरा राजे को देखकर घबरा गई. इस पर वह तुरंत कार से बाहर निकली और उसने राजे से बातचीत कर अपनी गलती स्वीकार कर ली. इस पर तब राजे ने भी युवती को आगे से लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी. घटना का पता चलने पर विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील मौके पर पहुंचे.
पुलिस कार्रवाई करने से किया इनकार
पुलिस ने युवती का लाइसेंस ले लिया और कार को जब्त कर लिया. लेकिन राजे के ओएसडी ने पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया. राजे ने युवती को लाइसेंस वापस दिलवाकर उसे भविष्य में सावधानी से गाड़ी चलाने की हिदायत दी. इससे युवती की जान में जान आई. लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Vasundhra Raje