Vasundhara Raje lashed out at Gehlot Government over Electricity Crisis in Rajasthan Said inverters were Packed in BJP Rule | राजस्थान में बिजली संकट पर गहलोत सरकार पर बरसीं वसुंधरा राजे, कहा – भाजपा राज में पैक थे इनवर्टर

जयपुरPublished: Aug 26, 2023 04:58:04 pm
Electricity Crisis in Rajasthan : बिजली संकट को लेकर भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
वसुंधरा राजे
मौसम की तरह राजस्थान में चुनावी मौसम गरम हो गया है। राजस्थान में बिजली संकट को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिजली संकट को लेकर भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को किए अपने ट्वीट में लिखा कि, आज राजस्थान में बिजली विभाग अति कुप्रबंधन का शिकार है। सरकार के पास कोयला खरीद और बिजली खरीद का रोडमैप नहीं है। उपभोक्ताओं का काम बिना रिश्वत नहीं हो रहा। महीनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। सप्लायर्स को बकाया भुगतान नहीं हो रहा। ख़राब वोल्टेज के कारण हज़ारों की तादाद में किसानों की बिजली मोटरें जल रही हैं।