Children’s Day celebration#at# CM House# | Children’s Day celebration- बच्चों ने सीएम को दिया गुलाब
बालदिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित बाल सप्ताह और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आरंभ सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुआ।
जयपुर
Published: November 14, 2022 10:05:56 pm
बालदिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित बाल सप्ताह और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आरंभ सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सीएम को गुलाब का फूल देकर की। इस अवसर पर सीएम , बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और अन्य अतिथियों ने बाल सप्ताह के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही बाल हितेषी पंचायत रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने सेल्फ डिफेंस की तकनीक का प्रदर्शन किया। सीएम गहलोत ने बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन में चाचा नेहरू के आदर्शों को उतारना चाहिए।
बाल आयोग अध्यक्ष् संगीता बेनीवाल ने आयोग की ओर से बाल सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियोंं के बारे में बताया और हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Children’s Day celebration- बच्चों ने सीएम को दिया गुलाब
अगली खबर