Vasundhara raje will show power on her birthday seems like everything is really not going well in rajasthan bjp
बाड़मेर. राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अब चुनावी मोड में आ चुकी हैं. दोनों पार्टियों की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. दरअसल आने वाली 4 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है. इसे लेकर बाड़मेर के सालासर बालाजी में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने की. बैठक में बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जानी थी. इस कार्यक्रम को वसुंधरा राजे के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
चूंकि राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, लिहाजा यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. मगर सालासर बालाजी की इस बैठक में भाजपा की अंदरूनी राजनीति खुलकर सामने आ गई. बाड़मेर के निजी होटल में हुई बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता नदारद दिखे. टिकट की दौड़ में लगे हुए मौजूदा जिलाध्यक्ष से लेकर सभी बड़े नेता बैठक से दूर रहे. इक्का-दुक्का नेताओं को छोड़ दें तो कई नेताओं ने बैठक से किनारे कर लिया. ऐसे में यह बात खुलकर सामने आने लगी है कि राजस्थान बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है.

आपके शहर से (बाड़मेर)
बैठक में पूर्व विधायक समेत तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, लेकिन मौजूदा भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम से किनारा किया.
वसुंधरा राजे के जन्मदिन को लेकर रखी गई कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी की गैरमौजूदगी पर जब पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ से पूछा गया तो राठौड़ का कहना था कि हो सकता है नेता कुछ काम से होंगे और इसीलिए यहां पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि उन्होंने भाजपा के अंदर गुटबाजी को खारिज करते हुए कहा कि, वसुंधरा राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और उनके जन्मदिवस को कार्यकर्ता मना रहे है. उसमें जो भी लोग पहुंचेंगे उन सब का स्वागत करते है, लेकिन नेताओं की इस तरह की अनुपस्थिति कई नए सवाल जरूर खड़े कर गई.
बाड़मेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि वसुंधरा राजे को पार्टी नजर अंदाज नहीं करेगी, लेकिन मंच को और कार्यकर्ताओं को देखकर कई सवाल राजनीतिक गलीयारों में यह चर्चा जरूर है कि क्या वसुंधरा राजे अपने करीबियों के माध्यम से एक बड़ा कार्यक्रम कर पार्टी को यह संदेश देना चाहती है की उसकी नजर अंदाजी पार्टी के लिए ठीक नहीं या यूं कहे पार्टी को आंख दिखाने की कोशिश की जा रही है.
बाड़मेर में रखी गई इस बैठक ने लोगों के जहन में कई सवाल खड़े जरूर कर दिए है जिसका जवाब इस कार्यक्रम के बाद ही मिल पाएंगे. इस बैठक में पचपदरा पूर्व विधायक अमरा राम चौधरी, सिवाना पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी, चौहटन पूर्व विधायक तरुण राय कागा, भाजपा नेता केके विश्नोई, शिव से प्रत्याशी रहे खुमान सिंह सोढा, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री वीर सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य वकील रूप सिंह राठौड़, पीयूष डोसी, कैलाश कोटड़िया, असरफ अल्ली सहित बीजेपी के नेता उपस्थित रहे, लेकिन मौजूदा भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम से किनारा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan Assembly, Rajasthan bjp, Vasundhara raje
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 09:39 IST