Jasprit Bumrah Indian Cricket Team: BCCI का बड़ा फैसला, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिलेगी भारत की कप्तानी-उपकप्तानी

Last Updated:May 05, 2025, 08:27 IST
Jasprit Bumrah पीठ के निचले हिस्से में तनाव की चोट, पेट में खिंचाव और उंगली में चोट के कारण पहले भी कई मैच नहीं खेल पाए हैं. भारत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है, जिसका पांचवां और अ…और पढ़ें
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर नहींं मिलेगा लीडरशिप रोल
हाइलाइट्स
जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसलाइंग्लैंड दौरे पर बुमराह को लीडरशिप रोल से दूर रखा जाएगालगातार इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बड़ा फैसला
नई दिल्ली: भारतीय टीम को जून के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है. डेढ़ महीने लंबे टूर पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम इस श्रृंखला में भारतीय टीम मैनेजमेंट अलग प्लान से उतरना चाहती है. खबरों की माने तो पेस अटैक के अगुवा और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह शायद ही लीडरशिप रोल में नजर आएं. आपको याद होगा कि भारत ने जो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसमें रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर लिया था, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए. बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैच के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते. बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें.’
PBKS vs LSG: आखिरी पांच मैच में चार हार… 27 करोड़ पानी में गया छपाक, लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
बेहतर कप्तान साबित हुए हैं बुमराहजसप्रीत बुमराह ने साल 2024 के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को एकमात्र जीत दिलाई थी, इसके अलावा दो अन्य टेस्ट मैच में भी टीम की कप्तानी की थी, लेकिन बुमराह के इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है इसलिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर सकते हैं जो पूरे दौरे में खेल सके.
धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते फ्लेमिंग, 33 रन लुटाने वाले खलील अहमद को क्यों दी बॉलिंग
बुमराह नहीं तो कौन करेगा उपकप्तानी?ये भी पता लगा है कि सिलेक्टर्स किसी युवा प्लेयर को उप कप्तानी सौंपना चाहते हैं, जिसे भविष्य में बतौर लीडर तैयार किया जा सके. मौजूदा टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी ही इस पैरामीटर में फिट बैठते हैं. पहले शुभमन गिल और दूसरे ऋषभ पंत. गिल की उम्र 25 साल है जबकि ऋषभ पंत 27 साल के हो चुके हैं. विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल सरीखे दूसरे खिलाड़ी 30 साल से पार के हैं जबकि यशस्वी जायसवाल अभी सिर्फ 23 साल के हैं और उन्हें इस रोल के लिए फिट भी नहीं माना जा रहा.
हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे… प्लेऑफ से बाहर हो चुकी SRH से हार नहीं सकती दिल्ली कैपिटल्स
लगातार इंजर्ड होते रहे हैं बुमराहभारतीय क्रिकेट बोर्ड बुमराह के चोटिल होने के रिकॉर्ड को लेकर भी चिंतित है. सिडनी टेस्ट में नए साल के टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वे तीन महीने तक बाहर रहे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए. यही कारण था कि वह आईपीएल के पहले हाफ में भी नहीं खेल पाए. बुमराह को पहले भी पीठ में चोट लग चुकी है. 2022 में सर्जरी के बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप सहित लगभग 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
BCCI का बड़ा फैसला, बुमराह को नहीं मिलेगी भारत की कप्तानी या उपकप्तानी



