Rajasthan

Ground Report: उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य में बेकाबू हुई आग, दमकल कर्मियों की बढ़ी परेशानी, वन्यजीवों को खतरा

Last Updated:March 06, 2025, 19:11 IST

Udaipur Sajjangarh Wildlife Sanctuary Fire Incident: उदयपुर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग भयावह रूप लेजी जा रही हे. पिछले तीन दिनों से आग को बुझाने की कोशिश जारी है. लेकिन, तेज हवाओं के चलते दमकल कर्म…और पढ़ेंX
सज्जनगढ़
सज्जनगढ़ सेंचुरी में आग

हाइलाइट्स

उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य में आग बेकाबू हो रही है.तीन दिनों से आग बुझाने की कोशिश जारी है.आग से 400 एकड़ जंगल जलकर खाक हो गया है.

उदयपुर. सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग तीन दिन बाद भी बुझने का नाम नहीं ले रही है. तेज़ हवाओं के कारण आग ने और भी विकराल रूप ले लिया है, जिससे जंगली जानवरों पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. यह अभयारण्य कई वन्यजीवों का प्राकृतिक निवास स्थान है, जिसमें पैंथर, चीतल, हिरण, खरगोश सहित अन्य जानवर शामिल हैं. आग की वजह से इन जानवरों का जीवन संकट में आ गया है.

 400 एकड़ क्षेत्र जलकर हुआ खाक

तीन दिन पहले शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने अब तक करीब 400 एकड़ जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है. दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां और वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज़ हवाओं के चलते आग पर नियंत्रण मुश्किल होता जा रहा है आग की लपटें इतनी भीषण हैं कि पूरा उदयपुर शहर धुएं से घिरा नजर आ रहा है.

पर्यावरण और पर्यटन पर गंभीर संकट

सज्जनगढ़ अभयारण्य के पास स्थित सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी खतरे में आ सकता है, जहां कई वन्यजीव संरक्षित हैं. इसके अलावा, यह क्षेत्र उदयपुर का एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है, जहां रोज़ाना सैकड़ों सैलानी घूमने आते हैं. यदि आग जल्द नहीं बुझाई गई तो इससे पर्यावरण और पर्यटन को भी भारी नुकसान हो सकता है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

आग को बूझा पाना बड़ी चुनौती

लोकल 18 की रिपोर्टर निशा राठौर ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहीं और आग की भयावहता को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तेज़ हवाओं के कारण आग लगातार फैल रही है, जिससे वन्यजीवों का बचाव करना कठिन हो रहा है. दमकल और वन विभाग के कर्मचारी पूरी ताकत से आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन चुनौती बड़ी बनी हुई है. अगर जल्द ही इस आग पर काबू नहीं पाया गया, तो यह वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए एक बड़ी आपदा साबित हो सकती है. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अग्निशमन दल के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.


Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

March 06, 2025, 19:11 IST

homerajasthan

तीन दिनों से जल रही है सज्जनगढ़ अभयारण्य, जंगली जीवों पर मंडराया खतरा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj