वीर पहाड़िया ने ब्रेकअप अफवाहों पर दी सफाई, तारा-एपी ढिल्लो वीडियो वायरल

Last Updated:December 29, 2025, 20:16 IST
Tara Sutaria Reaction on AP Dhillon Concert Controversy: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में हुए विवाद के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनके पोस्ट के जरिए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी अपनी बात रखी है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को फेक बताया है.
ख़बरें फटाफट
वायरल हो रहा वीडियो
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह एपी ढिल्लो को किस करते हुए नजर आ रही थीं. अब एक्ट्रेस अपने इस वीडियो को लेकर खुलासा किया है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आखिर में जीत प्यार और सच्चाई की ही होती है. हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में नजर आई थीं. उसके बाद से ही वीडियो वायरल हो रहा है.
एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एपी तारा को किस करते नजर आए हैं.वहीं ऑडियंस में मौजूद तारा के बॉयफ्रेंड और एक्टर वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी इसमें देखने को मिल रहा है.इसके बाद से ही तारा और वीर के ब्रेकअप की खबरें आम होने लगी. अब इस पूरे मसले पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी
तारा सुतारिया ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर वायरल वीडियो और ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने इस वीडियो पर अपनी बात रखते हुए लिखा, ‘झूठी बातें, चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर करवाए गए पीआर कंपेन. ये सब हमें अलग नहीं कर सकते और न ही हमें हिला सकते हैं. क्योंकि जीत आखिर में प्यार और सच्चाई की ही होती है. वीर पहाड़िया ने भी तारा के इस पोस्ट पर अपनी राय जाहिर की है.
View this post on Instagram



