Vegetable Prices Rise in Alwar Due to Wedding Season and Winte

Last Updated:November 12, 2025, 13:10 IST
Alwar News: अलवर में शादी और सर्दी के सीजन के चलते सब्जियों की माँग बढ़ी, जिससे हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है. किसान खुश, पर आम आदमी की थाली से हरियाली गायब हो गई है, विशेषकर हरा धनिया, अदरक और शिमला मिर्च के दाम बहुत अधिक हैं.

अलवर. शादी का सीजन और सर्दियों का मौसम, दोनों के मिल जाने से इस बार हरी सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. बाजारों में लोगों की भीड़ तो बढ़ी है, लेकिन आमजन की थाली से हरी सब्जियाँ दूर होती नज़र आ रही हैं. सब्जियों की माँग में अचानक बढ़ोतरी का मुख्य कारण शादी समारोहों में सब्जियों की अधिक खपत है. यही वजह है कि भले ही मंडियों में मौसमी सब्जियाँ भरपूर मात्रा में आ रही हैं, लेकिन उनके दाम सामान्य से अधिक हैं.
स्थानीय सब्जी विक्रेता लीलूँ ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से सब्जी व्यापार से जुड़े हैं. उनके अनुसार, “2024 की तुलना में इस साल सब्जियाँ थोड़ी सस्ती हैं, क्योंकि लोकल फसल बाजार में आ रही है, लेकिन शादी के सीजन के कारण माँग बहुत बढ़ गई है.” किशनगढ़ बास के विक्रेताओं का कहना है कि लोग शादी समारोहों के लिए सीधे मंडियों से सब्जियाँ खरीद रहे हैं, जिससे खुदरा बाजार में दामों में उछाल आ गया है.
किसानों को फायदा, आमजन परेशानसर्दियों में किसानों ने गोभी, हरी मिर्च, गाजर जैसी फसलों की खेती की है. हालाँकि आवक बढ़ी है, लेकिन शादियों की माँग के कारण दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इससे किसानों को लाभ हो रहा है, जबकि उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ रहा है. हरा धनिया और अदरक जैसी चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं.
सब्जियों के खुदरा भाव (₹/किलो)अलवर, खैरथल, किशनगढ़बास और तिजारा की मंडियों में हरी सब्जियों के खुदरा भाव इस प्रकार हैं:
गाजर: ₹30–₹40
आलू: ₹20–₹50
अदरक: ₹80–₹100
गोभी: ₹40
प्याज: ₹20–₹25
बैंगन: ₹40
शिमला मिर्च: ₹130–₹140
भिंडी: ₹80
मूली: ₹30
खीरा: ₹60
टमाटर: ₹50
लौकी: ₹40
हरा धनिया: ₹130
लहसुन: ₹150
इस बार सर्दियों में शादी सीजन ने सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की है. किसान खुश हैं, मगर आम उपभोक्ता महंगी सब्जियों से परेशान है और उसे कम मात्रा में ही खरीदारी करनी पड़ रही है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 13:10 IST
homerajasthan
अलवर में बढ़े हरी सब्जियों के दाम, शादी सीजन और सर्दी ने किया महंगा बाजार!



