Vehicle thieves get excited, miscreants took away RLP MLA’s car | वाहन चोरों के हौसले बुलन्द, आरएलपी विधायक की गाड़ी ले उड़े बदमाश
फ्लैट के बाहर खड़ी की थी गाड़ी
जयपुर
Published: July 17, 2022 11:47:20 am
शहर में वाहन चोरों के हौसले किस कदर बुलन्द है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन चोर महज एक दिन में दस से बारह गाड़ियों की चोरी कर रहे है और पुलिस मामला दर्ज करने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। इस बार चोरों ने श्याम नगर थाना इलाके में आरएलपी के विधायक की गाड़ी को ही चुरा लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए है जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे है। अब पुलिस दूसरी जगह भी लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले रही है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके। सुबह विधायक की गाड़ी की चोरी होने के बाद पुलिस में हंडकम्प मच गया। आनन फानन में नाकाबंदी करवाई गई लेकिन बदमाशों को अभी तक पता नहीं चला हैं।
जानकारी के मुताबिक नारायण बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से खींवसर नागौर में विधायक है। उनका विवेक विहार में फ्लैट है। शनिवार रात बारह बजे वह किसी कार्यक्रम में शामिल होकर आए थे। रात को गाड़ी खड़ी करने के बाद वह सोने चले गए। सुबह सात बजे वह बाहर आए तो घर के बाहर खड़ी स्कोर्पियो गायब थी। यह देख उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन चोरों का पता नहीं चला। विधायक नारायण बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने घर के बाहर कार को खड़ा किया था। सुबह गायब मिलने पर पुलिस को सूचना दी। नारायण ने बताया कि उनके घर के पास ही एक जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उधर पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

वाहन चोरों के हौसले बुलन्द, आरएलपी विधायक की गाड़ी ले उड़े बदमाश
अगली खबर