Vehicles were stolen to satisfy the addiction | नशे की लत को पूरा करने के लिए चुराते थे वाहन

ऑटो रिक्शा, मोबाइल, बाइक बरामद
जयपुर
Published: January 22, 2022 09:57:56 pm
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने राजधानी जयपुर में बढ़ती चोरी,वाहन चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को लेकर बड़ा खुलासा किया हैंं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय सिंह (24), दीपक उर्फ देव किशन पेरवानी (32), शास्त्री नगर निवासी मोहम्मद इब्राहिम (22), भट्टा बस्ती निवासी फरीद मोहम्मद (19) अब्दुल रहमान (19) मोहम्मद सलीम उर्फ छम्मा (26), मनीष शर्मा (23) हैं। मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कई युवकों के नशे के लिए चोरी या वाहन चोरी करने के साथ ही मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने की सूचना मिली । सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस ने तीन अलग — अलग गिरोहों से जुड़े 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । इन चोरों से एक ऑटो रिक्शा , 5 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन बरामद किए । उन्होंने बताया कि ये आरोपी नशे की लत के चलते देर रात सूने मकानों से सामान चोरी करना , वाहन चोरी करना या मोबाइल छीनने की वारदातें करते थे । चोरी करने के बाद मोबाइल ,सामान और वाहनों को सस्ते दामों में कबाड़ियों को बेच देते थे । पुलिस की माने तो एक गिरोह ने घरों से सामान चुराने के लिए नया ऑटो रिक्शा खरीद रखा था । इसमें सुनसान जगहों से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे । फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है ।

नशे की लत को पूरा करने के लिए चुराते थे वाहन
अगली खबर