काराकास में अमेरिकी हवाई हमले के बाद वेनेजुएला सरकार का कड़ा बयान.

Last Updated:January 03, 2026, 18:20 IST
Venezuela US War: काराकास में अमेरिकी हवाई हमलों के बाद वेनेजुएला सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की. मादुरो सरकार ने देश में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी और लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील की. धमाके की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि राजधानी में कई जगहों से धुएं का गुबार उठ रहा है.
ख़बरें फटाफट
अमेरिका ने वेनेजुएला के सैन्य अड्डों पर हमला किया.
काराकास. वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शुक्रवार देर रात अमेरिका के हवाई हमलों के बाद सरकार ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी किया. काराकास ने डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिका सरकार की कड़ी आलोचना की है और उस पर बेहद गंभीर सैन्य हमला करने का आरोप लगाया. वेनेजुएला सरकार ने अपने बयान में कहा कि यह हमला वेनेजुएला के रणनीतिक संसाधनों, खासकर उसके तेल और खनिजों पर कब्जा करने और देश की राजनीतिक आजादी को खत्म करने की कोशिश जैसा लग रहा है.
काराकास के लोगों ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे हवाई जहाजों के उड़ने और धमाकों की आवाज सुनी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों से काराकास के कई हिस्सों में दहशत फैल गई. कम से कम सात जोरदार धमाकों ने काराकास को हिलाकर रख दिया, जिससे लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए. धमाकों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है. उन्होंने सभी राष्ट्रीय रक्षा योजनाओं को लागू करने का आदेश दिया, जिससे उन्हें लोगों के अधिकारों को सस्पेंड करने और आर्म्ड फोर्सेज की भूमिका बढ़ाने का अधिकार मिल गया.
सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा था, “आज बोलिवर, मिरांडा और हमारे आजादी देने वालों की भावना के साथ वेनेजुएला के लोग एक बार फिर हमले के खिलाफ अपनी आजादी की रक्षा के लिए उठ खड़े हुए हैं. लोगों, सड़कों पर उतरो.” वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका के हमले को यूनाइटेड नेशंस चार्टर का उल्लंघन बताया. सरकार ने एक बयान में कहा, “वे कामयाब नहीं होंगे. दो सौ साल से ज्यादा आजादी के बाद भी लोग और उनकी जायज सरकार संप्रभुता और अपनी किस्मत खुद तय करने के जरूरी अधिकार की रक्षा के लिए पक्के तौर पर डटे हुए हैं.”
अचानक हुए धमाकों की वजह से लोगों में इस कदर डर समा गया कि वे कन्फ्यूजन और अनिश्चितता के बीच अपने घरों से भाग गए. धमाके की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि राजधानी में कई जगहों से धुएं का गुबार उठ रहा है, हालांकि इन तस्वीरों और वीडियो को सत्यापित नहीं किया जा सकता. धमाकों के बाद काराकास के कुछ जगहों पर बिजली चली गई. इसमें मिलिट्री बेस भी शामिल है. अधिकारियों ने अभी तक नुकसान या संभावित मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल मामले की जांच और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा टेलीकम्युनिकेशन सेवा में भी थोड़ी रुकावट की खबर सामने आई.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
First Published :
January 03, 2026, 18:12 IST
homeworld
अमेरिका अपनी मंशा में कामयाब नहीं होगा, US हवाई हमले के बाद बौखलाया वेनेजुएला



