गरीब किसान रातों रात बना लखपति, अचानक दरोगा ने पूछा- कौन सी फसल लगाते हो? खेत देख चकराए सिपाही

Last Updated:March 19, 2025, 10:02 IST
Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले में एक गरीब किसान रातों-रात लखपति हो गया. पुलिस ने जब उसकी कमाई का राज जानने की कोशिश की, तो उसकी करतूत से पर्दा उठ गया.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
किसान ने फलदार पौधों के बीच अफीम उगाई थी.पुलिस ने 3600 अफीम के पौधे जब्त किए.आरोपी कमलेश दरजी को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्टः रेवा शंकर रावल
जालोरः राजस्थान के जालोर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक गरीब किसान रातों-रात लखपति बन गया. चुपके से रुपए कमाता और जमकर ऐश करने लगा था. जब पुलिस को इस बात की भनक लगी, तो छानबीन शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस किसान के पास जा पहुंची और पूछा- कौन सी फसल लगाते हो? खेत का नजारा देख सिपाही चकरा गए. उसने फलदार पौधों के बीच अफीम उगा रखी थी. पुलिस ने 3600 अफीम के पौधे जब्त किए हैं.
जालोर जिले के सांचौर में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. लगातार दूसरे दिन सांचौर थाना अंतर्गत डूंगरों का गोलिया में फलदार पौधों की आड़ में की जा रही अफीम के खेत पर कार्रवाई करते हुए 3600 अफीम के पौधे जब्त किए. इस दौरान एक आरोपी कमलेश दरजी को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 3540 गीले डोडा पोस्त भी बरामद किये गए.
आरोपी फलदार पौधों की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था. जिस पर सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव और एएसपी कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस के अनुसार आरोपी कमलेश दरजी के खेत में 1600 अफीम के पौधों पर डोड़े (अफीम का फल) लगे हुए थे और 2000 पौधों से डोड़े हटा दिए गए थे, मामले मे कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राव की विशेष भूमिका रही. बता दें कि सांचौर में लगातार अफीम की खेती करने वाले बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से बिना अनुमति के अफीम की खेती कर रहा था. अब उससे खपत के बारे में पूछताछ की जा रही है जिससे कि तस्करों तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की आशंका जताई है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 10:02 IST
homerajasthan
गरीब किसान रातों रात बना लखपति, अचानक दरोगा ने पूछा- कौन सी फसल लगाते हो?