Venus transit in Pisces will bring prosperity in 4 zodiac people life | शुक्र का मीन राशि में प्रवेश इन राशि वालों के जीवन में लाएगा आनंद और सुख-समृद्धि
Shukra Gochar 2022: शुक्र अप्रैल में गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। ये गोचर कई राशि वालों के लिए खास साबित होगा।
नई दिल्ली
Published: April 10, 2022 05:10:50 pm
Shukra Transit 2022: शुक्र के गोचर का प्रभाव सभी राशि वालों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है। कुछ राशियों के लिए ये गोचर लाभप्रद साबित होता है तो कुछ की मुश्किलें बढ़ाने वाला होता है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह विलासिता, सुख समृद्धि, प्रेम, विवाह का कारक होता है। 27 अप्रैल को शुक्र देव गुरु की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। बता दें शुक्र मीन में उच्च के होते हैं। जिस कारण इस गोचर के दौरान जातकों को बेहद अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। जानिए किन राशि के लोगों के लिए ये गोचर विशेषतौर पर लाभप्रद साबित होगा।
शुक्र का मीन राशि में प्रवेश इन राशि वालों के जीवन में लाएगा आनंद और सुख-समृद्धि
वृषभ राशि: धन पक्ष के लिहाज से ये गोचर लाभप्रद साबित होगा। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर पदोन्नति के प्रबल आसार हैं। अच्छे निवेश की उम्मीद है। निजी जीवन भी अच्छा रहेगा। प्रेम जातकों के लिए ये गोचर काफी अनुकूल साबित होगा। आपके संबंध अपने साथी के साथ पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे।
मिथुन राशि: आप इस दौरान करियर में जबरदस्त तरक्की हासिल करेंगे। एक से अधिक स्रोतों से अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नौकरी में अच्छे अवसर, पदोन्नति और पुरस्कार की संभावना है। कार्यस्थल में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। ये समय अच्छा धन लाभ होने के योग बना रहा है। लव पार्टनर के साथ यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है।
कर्क राशि: ये गोचर इस राशि वालों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा जातकों की सैलरी बढ़ सकती है। पदोन्नति के प्रबल आसार हैं। नई संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है। आप इस गोचरकाल की अवधि में एक से अधिक माध्यमों से धन अर्जित कर सकेंगे।
12 महीने बाद सूर्य देव अपनी उच्च राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए बन रहा ‘राज योग’
अगली खबर