घर के लिए बेहद शुभ, पर सर्दियों में भूलकर भी न लगाए ये पौधा, जानिए कारण
जयपुर: खूबसूरत सा दिखने वाला नारियल का पौधा ज्यादातर समुद्री इलाकों में पाया जाता है, लेकिन इसे बहुत आसानी से गमले में भी उगाया जा सकता है. कुछ लोग सजावट में गार्डनिंग में नारियल को गमले के अंदर लगाते हैं. गार्डनर रमेश कुमार ने बताया कि गमले में छिलके वाला या बिना छिलके वाला दोनों ही जा नारियल उगाए जा सकते हैं, लेकिन छिलके वाला नारियल की लागत मेंटेनेंस बहुत कम होती है.
उन्होंने आगे बताया कि सबसे पहले वर्मी कंपोस्ट, नीम खली कोकोपीट और अच्छी मिट्टी को तैयार करना चाहिए. नारियल हैवी फीडर प्लांट है इसलिए मिट्टी में अच्छा मॉइश्चर होना जरूरी है.गमले में नारियल का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले ड्रेनेज हॉल को थोड़ा कवर करने के बाद सबसे पहले कोकोपीट डालें और फिर एक-दो इंच की वर्मी कंपोस्ट की लेयर उसके साथ ही मिट्टी और उसमें नीम खली जरूर मिलाए. इसके बाद नारियल लगे गमले को आसानी से धूप आने वाली जगह रखना है और ठीक से पानी देते रहना है. यह एक हैवी फीडर पौधा है इस पानी बराबर मिलना चाहिए.
इस समय नहीं लगाए नारियल का पोधाएक्सपर्ट के अनुसार, नारियल के लिए सर्दियों का समय डोरमेंट पीरियड होता है. ऐसे वक्त यह उगते नहीं है इसलिए नारियल के पौधे को सर्दियों में गमले में नहीं उगाना चाहिए. गार्डनर रमेश कुमार ने बताया कि नारियल का पौधा गर्म और नम जलवायु पसंद करता है.नारियल का पौधा ठंड सहन नहीं कर पाता इसलिए ठंडे तापमान में ये पौधा नहीं लग सकेगा. इसके अलावा सर्दियों में दिन छोटे होते हैं और धूप की कमी होती है, जिससे पौधे को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलती.
नारियल का पौधा शुभ या अशुभधर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि घर में नारियल का पौधा लगाना भारतीय संस्कृति में शुभ माना जाता है. नारियल का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के अंदर शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना उचित. इसके अलावा नारियल का पौधा घर के वातावरण को ताजगी और हरियाली प्रदान करता है, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.