National

बकरीद पर भारत से ढाका जाने वालों के लिए बहुत ही बुरी खबर, मिताली एक्‍सप्रेस पर रेलवे का बड़ा फैसला, जानें अपडेट – new jalpaiguri dhaka mitali express train service halted for 3 days on eid al adha bakrid here is schedule

गुवाहाटी. ईद-उल-अज़हा या बकरीद के त्योहार के कारण पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने बताया कि सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन सेवा को रद्द करने का निर्णय भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे के साथ सलाह-मशविरे के बाद लिया है. भारतीय रेल ने बताया कि मिताली एक्सप्रेस 12, 16 और 19 जून को एनजेपी स्टेशन से तथा 13, 17 और 20 जून को ढाका से संचालित नहीं होगी.

भारतीय रेलवे ने बताया कि बांग्लादेश में ईद का त्योहार समाप्त होने के बाद मिताली एक्सप्रेस की सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. पिछले वर्ष भी ईद के दौरान यह सेवा स्थगित कर दी गई थी. दोनों पड़ोसी देशों के लोगों के बीच रेलवे के माध्यम से संपर्क को मजबूत करने के लिए 2022 में ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई थी. मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीन ट्रेन में से एक है. अन्य दो ट्रेन कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस हैं.

ट्रेन में सफर के दौरान टिकट लिया, पर कर दी ये गलती, लग गया 2.5 लाख का जुर्माना, आप भी न कर बैठें

ट्रेन का समयमिताली एक्सप्रेस उत्तरी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी और बांग्लादेश के समयानुसार रात 10.30 बजे ढाका पहुंचती है. मिताली एक्‍सप्रेस भारतीय सीमा के अंतिम रेलवे स्‍टेशन हल्‍दीबाड़ी और बांग्‍लादेश की ओर से पहले स्‍टेशन चिलाहाटी में ड्राइवरों के बदलने के लिए 10 मिनट के लिए रुकती है. इसके अलावा इस ट्रेन को कोई दूसरा स्‍टॉपेज नहीं है. मिताली एक्‍सप्रेस भारत से बांग्‍लादेश के लिए रविवार और बुधवार सुबह प्रस्‍थान करती है. वहीं, बांग्‍लादेश की ओर से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को चलती है.

पासपोर्ट और वीजा जरूरीन्‍यू जलपाईगुड़ी से ढाका तक जाने वाली मिताली एक्‍सप्रेस में यात्रा करने के लिए कुछ दस्‍तावेज काफी जरूरी और अनिवार्य हैं. इसके लिए यात्रियों को पासपोर्ट और वीजा लेकर चलना अनिवार्य है. बता दें कि इस ट्रेन के चलने से पर्यटन के साथ ही दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क भी काफी बढ़ा है. साथ ही आवाजाही भी आसान हुई है.

Tags: Kolkata News, National News

FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:04 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj