‘वेरी नाइस कल्चर…’, राजस्थान की संस्कृति ने जीता दिल, हाईकोर्ट जज से लेकर विदेशी पर्यटक तक हुए दीवाने
जोधपुर:- दिसम्बर से लेकर जनवरी तक का जो समय रहता है, वह पर्यटकों के लिहाज से एक पीक टाइम रहता है. ऐसे में देश-विदेश से पर्यटक राजस्थान की आवभगत और यहां की संस्कृति से रूबरू होने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में अगर बात जोधपुर की करें, तो अतिथि देवो भव: की संस्कृति को अपनाते हुए यहां जो फाइव स्टार होटल्स है, उसी में जुट जाते हैं. बात जोधपुर के फाइव स्टार और हैरिटेज लुक की करें, तो देश-विदेश तक पहचान रखने वाली होटल रणबंका पैलेस में भी पर्यटकों के लिए विशेष आयोजनों का दौर शुरू हो चुका है.
यहां पर क्रिसमस के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति को समावेश करते हुए एक विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके देशी-विदेशी पर्यटक खूब दीवानें दिखाई दे रहे हैं. होटल रणबंका पैलेस के डिप्टी जनरल मैनेजर शैय्यद एमए की देख-रेख में यहां जो इवेंट आयोजित किए गए, उसमें विदेशी पर्यटक भी राजस्थान की संस्कृति का क्रिसमस के साथ समावेश देखते हुए काफी उत्साहित नजर आए और यह कहते भी दिखाई दिए कि ‘वेरी नाइस कल्चर इन राजस्थान…’. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि होटल प्रबंधन की तरफ से इस तरह का नवाचार अपने आप में पूरे शहर में सभी के लिए चर्चा का विषय बन रहा है.
राजस्थान कल्चर के साथ डीजे एंड म्यूजिक रहा खास होटल रणबंका पैलेस में आयोजित किए जा रहे इन विशेष आयोजनों की बात करें, तो इसमें क्रिसमस सेलिब्रेशन के तहत राजस्थानी कल्चर कार्यक्रम के तहत कच्ची घोडी डांस, भवाई डांस, चरी डांस, अंगी डांस, राजस्थानी घूमर डांस और तेराह ताली के तहत कलाकारों ने जो प्रस्तुतिया दीं, उसने इन देशी-विदेशी पर्यटकों का दिल जीतने का काम किया. इसके साथ ही डीजे और म्यूजिक का भी आयोजन रखा गया, जिसके चलते म्यूजिक की धुन पर भी खूब लोगों ने एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ें:- Train News: कहीं इसमें आपकी गाड़ी भी तो नहीं! राजस्थान में कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित, यहां देखें लिस्ट
पूरे वर्ल्ड की डिश को इस तरह किया कवरइस आयोजन के तहत राजस्थान कल्चर से संबंधित डिश का भी विशेष इंतजाम विदेशी पर्यटकों के लिए किया गया, जिसमें कैर सांगरी से लेकर एक अलग से विशेष राजस्थानी लाइव काउंटर रखा गया, जिसमें हाथों-हाथ गर्मागर्म उसी वक्त राजस्थानी डिश बनाकर सर्व किया जा रहा था. इसके साथ ही साउथ इंडियन से लेकर इटालियन व इंडियन टेडिशनल सहित चाइनिज डीश भी परोसी गई, जो एक तरह से मानो ऐसा लग रहा था कि पूरे वर्ल्ड की डिश एक ही जगह पर देखने को मिल रही है.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:51 IST