congress president mallikarjun kharge questions modi govt over cag report on udan scheme | UDAN Scheme: ‘मोदी सरकार की उड़ान, बस जुमले की बखान’, CAG की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2023 04:49:23 pm
Congress President on UDAN Scheme: CAG की रिपोर्ट से यह पता चला है कि ‘उड़ान’ योजना 93 फीसदी मार्गों पर काम नहीं कर रही है। इसके लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
UDAN Scheme: ‘मोदी सरकार की उड़ान, बस जुमले की बखान’, CAG की रिपोर्ट पर खरगे का केंद्र पर निशाना
Congress President on UDAN Scheme: ‘उड़ान’ स्कीम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। आज एक्स पर एक ट्विट के जरीय खरगे ने दावा करते हुए बताया, एक रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि केंद्र की उड़ान योजना 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर लागू नहीं है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि लोगों को इस योजना के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले मिले हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने सेकंड और थर्ड टियर शहरों में जनता के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिए 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के नाम से योजना की शुरुआत बड़े धूमधाम से की थी। इसका खूब प्रचार प्रसार किया था। हर मंच पर इस योजना का जिक्र किया जाता था। लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ सरकार में शामिल लोग इस योजना का जिक्र करना छोड़ दिए।