बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी नहीं रहे, 84 की उम्र में हुआ निधन

Last Updated:October 20, 2025, 21:12 IST
Actor Asrani Passes Away: फिल्म ‘शोले’ के मशहूर ‘जेलर’ व बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार दोपहर को उनका निधन हो गया. वह 84 साल के थे.श्मशान घाट की तस्वीर, उनका परिवार अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हुआ. (फोटो साभारः ANI)
नई दिल्ली. ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने पांच दशकों के करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया.
ANI के अनुसार, अभिनेता-निर्देशक असरानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दीवाली के दिन ही उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांसें ली. उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया. दिवंगत अभिनेता असरानी के प्रबंधक बाबूभाई थिबा ने बताया, ‘असरानी का आज दोपहर 3 बजे जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बहन और भतीजा हैं.’
बता दें, असरानी ने अपने करियर में शोले, बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात और रफूचक्कर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. आखिरी बार वह साल 2023 में नॉन स्टॉप धमाल और ड्रीमगर्ल 2 में नजर आए थे.
असरानी का जन्म सिंधी मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. उनके पिता बंटवारे के बाद जयपुर शिफ्ट हो गए थे और कारपेट की दुकान खोली थी. उनकी चार बहनें और तीन भाई हुए. कुछ ने फैमिली बिजनेस को संभाला लेकिन असरानी ने एकदम नया रास्ता चुना. उन्हें करियर में शोले के जेलर के रूप में आजतक लोग याद करते हैं.
असरानी ने राजस्थान से ग्रेजुएशन किया और फिर जेवियर स्कूल से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने करियर की शुरुआत वॉइस आर्टिस्ट की. फिर वह फिल्मों में चले आए और उनकी पहली फिल्म थी हरे कांच की चूड़ियां (1969). आगे चलकर वह कई सपोर्टिंग किरदारों में नजर आए और खूब फेमस हासिल किया.
Pratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 20:55 IST
homeentertainment
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी नहीं रहे, 84 की उम्र में हुआ निधन