राहुल गांधी के पीछे-पीछे अमेरिका पहुंचे दिग्गज कांग्रेसी, क्या US से होगा भारत में खेल?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को अमेरिका पहुंच गए. इस दौरान वह भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, जिससे मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं. इस बीच उनके पीछे-पीछे एक और कांग्रेसी दिग्गज अमेरिका पहुंच गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों नेता वहीं से भारत में कुछ बड़ा खेल कर सकते हैं. ये नेता गांधी परिवार के बेहद करीबी बताए जाते हैं.
अमेरिका आगमन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए राहुल ने कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और गहन बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में विभिन्न लोगों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करने का मौका मिलेगा. राहुल आठ से 10 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.
इस बीच दिग्गज कांग्रेसी और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी अमेरिका दौरे पर निकल गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के परिवार पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बीच शिवकुमार की इस यात्रा पर सबकी नजर है. क्योंकि इस वक्त राहुल गांधी भी अमेरिका में ही हैं. हालांकि शिवकुमार स्पष्ट किया है कि वह एक निजी पारिवारिक यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं. वह 16 सितंबर को वापस लौट आएंगे.
मीडिया में ऐसी रिपोर्ट चल रही थी कि डीके शिवकुमार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिल सकते हैं. लेकिन, शिवकुमार ने खुद स्पष्ट किया है कि उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि मैं 15 सितंबर तक परिवार के साथ अमेरिका की यात्रा कर रहा हूं. मीडिया में जो दावे किए गए हैं कि मैं बराक ओबामा और कमला हैरिस से मिलूंगा. वो गलत है. यह एक निजी यात्रा है. उन्होंने अपनी इस यात्रा की जानकारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी दे दी है. इस बारे में उन्होंने खरगे को बाकायदा पत्र लिखा है.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 21:52 IST