Vice Chancellor Prof. RP Singh Honored With Outstanding Achievement Aw – कुलपति प्रो. आरपी सिंह आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

कुलपति प्रो. आरपी सिंह आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

जयपुर, 19 जुलाई
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (Swami Kesavanand Rajasthan Agricultural University) के कुलपति प्रो.आरपी सिंह (Vice Chancellor Prof.RP Singh) ने कृषि और संबद्ध विज्ञान में अभिनव और वर्तमान प्रगति पर आयोजित तीन दिवसीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (three day virtual international conference) में सम्मानीय अतिथि के रूप संबोधित किया। फाउंडेशन की कार्यकारी समिति ने कृषि प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्योंके लिए उन्हें आउटस्टेंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड (Outstanding Achievement Award) से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन कृषि और प्रौद्योगिकी में वैज्ञानिक विकास सोसायटी मेरठ की ओर से सीएसएयूएटी कानपुर, बीएयू रांची,आईजीकेवी रायपुर, एसकेआरएयू बीकानेर, यूएएचएस शिवमोग्गा कर्नाटक और आस्था फाउंडेशन मेरठ, के सहयोग आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन सभी स्टेकहोल्डर्स को वर्तमान स्ट्रेटजीज को बेहतर ढंग से समझने और कृषि और संबद्ध विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में सतत विकास के लिए भविष्य के दृष्टिकोण तैयार करने के लिए अपने अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।