Vice President Presented With The Book – उप राष्ट्रपति को ‘सर्वांगीण विकास की नई राह’ पुस्तक भेंट
राज्यपाल कलराज मिश्र ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को ‘सर्वांगीण विकास की नई राह’ पुस्तक भेंट की।
जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को ‘सर्वांगीण विकास की नई राह’ पुस्तक भेंट की। मिश्र ने पुस्तक भेंट करते हुए उप राष्ट्रपति को राजस्थान में पिछले दो वर्षों में राजभवन द्वारा संवैधानिक परम्पराओं से सम्बंधित किए नवाचारों, जन हित में की गई नवीन पहलों और उच्च शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पुस्तक में प्रकाशित सामग्री के बारे में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राजभवन द्वारा राज्यपाल के दो वर्षों के सम्बंध में हाल में ही ‘सर्वांगीण विकास की नई राह: प्रतिबद्धता के दो वर्ष’ पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।
फैशन डिजाइनिंग पर वर्कशॉप
जयपुर।
अपेक्स यूनिवर्सिटी में मंगलवार को फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की ओर से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में एक्सपर्ट राज डोलीवाल ने कलमकारी, शिबोरी वर्क और ट्रायबल आर्ट फिगर जैसी डिजाइन की बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। वर्कशॉप में स्टूडेंट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और डिजाइन की बारीकियों को कैनवास पर उतारा। डिजाइन डिपार्टमेंट की एचओडी ज्योति सैनी ने वर्कशॉप के बारे में जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया।